24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हलसी ने गंगासराय को एक विकेट से किया पराजित

हलसी ने गंगासराय को एक विकेट से किया पराजित सूर्यगढ़ा: लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सिमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच डीसीसी गंगासराय एवं एससीसी हलसी टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में हलसी की टीम ने गंगासराय […]

हलसी ने गंगासराय को एक विकेट से किया पराजित सूर्यगढ़ा: लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सिमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच डीसीसी गंगासराय एवं एससीसी हलसी टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में हलसी की टीम ने गंगासराय की टीम को एक विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले राउण्ड में अपनी जगह बना ली. टॉस जीतकर गंगासराय की टीम ने पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया. गंगासराय की टीम 20 वें ओवर में 121 रनों पर सिमट गई. जिसमें गुलशन ने 24 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 16 रन बनाये.अविनाश ने 15 गेंद खेलकर दो छक्का व एक चौका की मदद से 21 रन व संदीप ने 31 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 21 रनों का योगदान दिया. हलसी की ओर से लालू ने दो और संतोष ने तीन खिलाडि़यों को पैवेलियन की राह दिखायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हलसी की टीम 9 विकेट के पतन पर निर्धारित रन बनाकर जीत लिये. हलसी की ओर से संतोष शर्मा ने 27 गेंद खेलकर 5 चौका एवं एक छक्का की मदद से 33 रनों का योगदान दिया. लालू ने 25 गेंद में 3 चौका की मदद से 18 रन व जितेंद्र ने 20 गेंद खेलकर दो चौका की मदद से 14 रन बनाये. गंगासराय की ओर से आनंद ने अपने चार ओवर में 5 खिलाडि़यों को पैवेलियन की राह दिखायी.हलसी टीम के ऑलराउण्डर लालू को हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.फासले तोड़ डाले गए गम नहीं जब संभाले गएअभिभावक गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन का आयोजन फोटो संख्या : 22-कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते स्थानीय चेंबर के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक सूर्यगढ़ा: प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता महाविद्यालय परिसर मे भानिवार को अभिभावक गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन प्राचार्य की अध्यक्षता तथा संचालन में किया गया. कालेज के भासी निकाय और प्रबंध कमेटी की पिछले रोज हुई बैठक के निर्देश के आलोक में क्षेत्र के वैसे अभिभावकों, बुद्धिजीविओं आदि की बैठक बुलायी गयी. जिनके पाल्यों का नामांकन इंटर विज्ञान व कला के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में एडमिशन हुआ है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नियमित कक्षा में आने , शिक्षण कार्य करने और अनुशासन पर विचार व्यक्त किया गया. सरकार के द्वारा 75 प्रतिशत की उपस्थित कक्षा में अनिवार्य किया जा चुका है. चंेबर आफ कामर्स के अध्यक्ष रवि शंकर सिंह अशोक ने आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि डिग्री के लिए भी पढ़ायी की व्यवस्था की कोशिश होनी चाहिए. यहां के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई की असुविधा के चलते बाहर जाना पड़ता है. हाई स्कूल अब प्लस टू में बदल गए हैं. सूर्यगढ़ा में कवि-सम्मेलन होते रहना चाहिए. साहित्कारों व कलाकारों की भूमि है यह . प्रो. योगेंद्र सिंह, प्रो. वंदना कुमारी, प्रो. सुषमा कुमारी, प्रो. विपिन कुमार तथा राजनीतिक सिंह, नवीन सिंह, नंद कुमार सिंह , मदन वर्मा, विंदेश्वरी महतो, छोटे लाल यादव, मो. रिजवान आदि ने विचार व्यक्त क रते हुए कह कि अभिभावकों के अभिभावक ों के साथ छात्र-छात्राओं की बैठक होना सुखद है तथा वे लोग हर संभव मदद करेंगे. ओम प्रकाश नारायण सिंह, सूर्यनारायण साह, मीना देवी, राजो मल्लिक आदि ने आयोजन में मदद की. भासी निकाय के सदस्यों के निर्देश के अनुसार प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए. दूसरे चरण में नए और पुराने कवियांे की रचनाओं से कवि सम्मेलन में लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. सूर्यगढ़ा के युवा भाशयर सद्दाम और जकड़पुरा की कामिनी देवी की कविताओं की प्रस्तुति के बाद लखीसराय के दशरथ ने कुछ रचनाओं के बाद जंगल से चिट्ठी आयी..सुनायी तो लोग वाह-वाह कर उठे. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने अपनी वर्दी कविता से मानवीय संवेदना व विवशता का सफल चित्रण किया गया. गही के मूर्धन्य साहित्यकार परमेश्वरी सिंह अनपढ़ ने भी अपनी कविताओं से लोगों को सोचने पर विवश कर दिया. जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव राजेश्वरी सिंह ने भी गजलों की प्रस्तुति की. मुंगेर से आए शायर आलोक आलोक ने चंद सिन्हा ने फरमाया-फासले तोड़ डाले गए, गम जब नहीं संभाले गए, बेअसर जिनके साए लगे, वे घरों से निकाले गए. श्री सिन्हा ने अन्य गजलों की प्रस्तुति तरन्नुम के साथ किया. प्राचार्य और साहित्यकार ने भी अपनी गजल कबूतरों के झंुड उड़ते हुए किधर को गए, नहीं ये छत पे मिले, उड़ते हुए किधर को गए सुनाई. लाइंस क्लब द्वारा असहाय निर्धन लोगों के बीच कंबल वितरणलखीसराय: शनिवार को जिले सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर , सिंगारपुर एवं सहूर गांव में लाइंस क्लब द्वारा महादलित , नि:शक्त एवं असहाय निर्धन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. लाइंस क्लब के अध्यक्ष डा. प्रवीण कुमार सिन्हा एवं सचिव सीताराम सिंह ने संयुक्त रूप से रामपुर गांव के गोविंद बाबा के निकट राजेश के आवास पर सिंगारपुर में रामेश्वर धाम के निकट एवं सहूर गांव में कार्यानंद शर्मा मध्य विद्यालय में शिविर लगाकर महादलित , असहाय, नि:शक्त एवं निर्धन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कुल मिलाकर 100 कंबल का वितरण किया. इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डा. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि क्लब का एक मात्र उद्देश्य गरीबों का सेवा करना है. इसी को लेेकर कंबल का वितरण किया गया. इस असपर पर गंगा प्रसाद मुखिया राजेश कुमार, मनीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें