अतिक्रमणमुक्त हुआ फुटपाथ, हटी दुकानें
Advertisement
नप की तरफ से किया जा रहा नाला निर्माण
अतिक्रमणमुक्त हुआ फुटपाथ, हटी दुकानें पोस्ट ऑफिस के पास से फुटपाथी दुकानदारों को हटाये जाने के बाद यहां नाला का निर्माण शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर इन दुकानदारों ने केआरके मैदान में अपनी दुकानें लगा ली है. लखीसराय : पोस्ट ऑफिस के सामने फुटपाथ पर एक दर्जन से अधिक फुटपाथ दुकानदार अपनी […]
पोस्ट ऑफिस के पास से फुटपाथी दुकानदारों को हटाये जाने के बाद यहां नाला का निर्माण शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर इन दुकानदारों ने केआरके मैदान में अपनी दुकानें लगा ली है.
लखीसराय : पोस्ट ऑफिस के सामने फुटपाथ पर एक दर्जन से अधिक फुटपाथ दुकानदार अपनी रोजी रोटी की जुगाड़ कर किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे थे. नाला निर्माण को लेकर पोस्ट आॅफिस व नगर प्रशासन ने मिल कर फुटपाथी दुकान को किसी तरह हटा दिया व नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है.
फुटपाथी दुकानदार अविलंब केआरके मैदान के अंदर अपनी दुकान सजा कर पेट की आग बुझाने के लिए काम पर लग गये. दुकानदार संजय कुमार, राकेश कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार आदि ने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाने के आदेश के बाद से हम लोग अपने दायरे में रह कर दुकानदारी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नाले निर्माण में जानबूझ कर देरी की जा रही है. जिससे फुटपाथी दुकानदार यहां से भाग जायें लेकिन अगर अविलंब नाले का निर्माण कर कार्य को जल्द पूरा नहीं किया गया तो हमलोग आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे. नाले निर्माण के साथ ही दुकानदारों को दुकान लगाने की मांग की है ताकि भूखे मरने की नौबत न आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement