जाम से नही मिल रहा है निजाद वाहन चालक वराहगीर परेशान………लखीसराय: जिले के बड़हिया नगर पंचायत में इन दिनों एनएच 80 सड़क निर्माण को लेकर सुबह-दोपहर-शाम बाहनों के जाम से निजाद नहीं मिल रहा है. जिससे इस पद से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों वराहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन संवेदनशील नहीं हैं. जिसके परिणाम स्वरूप नगरवासियों में स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्र ोश व्याप्त है. एनएचएआई ने सात किलो मीटर तहदिया से रामपुर डुमरा सात किलो मीटर जर्जर एनएच 80 के तहत बड़हिया नगर पंचायत में लोहिया चौक से पेट्रोल पंप तक पीसीसी ढ़लाई प्रारंभ की है. जिसके परिणाम स्वरूप एक पखवारे से इस पथ से गुजरने वाली छोटे बड़े वाहनों की आपाधापी वट्रैफिक पुलिस के अभाव में प्रत्येक दिन सुबह -दोपहर-शाम वाहनों को जाम से झुझना पड़ रहा है. हालांकि छोटे वाहनों तो जगदंबा पथ से श्री कृष्ण चौक व्यस्तम मार्केट होते रेंगते हुए निकलती है. जिससे दोनों पथ मे राहगिरों को काफी परेशानी के साथ-साथ प्रदूषन से भी झूझना पड़ रहा है. स्थानीय समाजसेवी अखिलेश सिंह , संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन निर्माण स्थल के दोनों साइड में वाहनों की यातायात व्यवस्थित किया होता तो यह जाम प्रत्येक दिन नहीं लगता और न ही वाहनों के चालक वआने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी झेलना पड़ता . दुर्भाग्य है कि स्थानीय प्रशासन चुस्त-दुरूस्त यातायात व्यवस्था में रूचि नहीं ले रहे हैं. इन लोगों ने आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से बड़हिया में लोहिया चौक पर ट्रैफिक पुलिस की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जाम से नही मिल रहा है निजाद वाहन चालक वराहगीर परेशान………
जाम से नही मिल रहा है निजाद वाहन चालक वराहगीर परेशान………लखीसराय: जिले के बड़हिया नगर पंचायत में इन दिनों एनएच 80 सड़क निर्माण को लेकर सुबह-दोपहर-शाम बाहनों के जाम से निजाद नहीं मिल रहा है. जिससे इस पद से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों वराहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. फिर भी स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement