सीपीआइ(एमएल) महादेव मुखर्जी गुट आज मनायेगा शहादत दिवसघोघी बरियारपुर के शहीद वेदी पर लगेगा संगठन से जुड़े सदस्यों का जमावड़ाहर साल की तरह इस वर्ष भी संगठन के सदस्य वेदी का रंग-रोगन कर झंडा बदल कर अपने शहीद साथियों को देंगे श्रद्धांजलिप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी महादेव मुखर्जी गुट के द्वारा शहादत दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर वर्ष 25 दिसंबर को संगठन के सदस्य अपने शहीद साथियों की याद में यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं. किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर व कजरा रेलवे स्टेशन के बीच घोघी बरियारपुर हॉल्ट के पास पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव के मध्य तालाब के पास बने शहीद वेदी पर संगठन अपने अमर शहीद साथियों की याद में पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देती रही है. इक्के-दुक्के घटनाओं को छोड़ दें तो आमतौर पर यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण होता है. स्थानीय पुलिस भी इसमें हस्तक्षेप की कोशिश नहीं करती. शहीद वेदी पर लिखा अमर शहीद श्रद्धेय नेता कामरेड चारु मजूमदार के हाथों बनी अंतरतम के नेता श्रद्धेय का महादेव मुखर्जी द्वारा संचालित इसमें अमर शहीद कामरेड शिवन महतो, कौशल महतो, दल्लू मंडल, विक्कू मंडल व राज कुमार महतो का नाम अंकित है. 25 दिसंबर 1982 को इनकी हत्या कर दी गयी थी. इन अमर शहीदों के नाम पर घोघी बरियारपुर की जनता द्वारा 25 दिसंबर 1992 को वहां शहीद वेदी बनाया गया. कहते हैं बरियारपुर गांव के मध्य स्थित उस शहीद वेदी पर माओवादी किसी भी घटना का अंजाम देने के पूर्व श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष यहां शहीद वेदी का रंग रोगन कर वहां झंडा बदला जाता है और बाद में संगठन के सदस्य अपने शहीद साथियों की याद में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. सीपीआइ(एमएल) महादेव मुखर्जी गुट के सदस्य रामाशीष महतो उर्फ आशीष दा ने बताया कि घोघी बरियारपुर दिवस या शहादत दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को घोघी बरियारपुर के शहीद वेदी पर संगठन से जुड़े सदस्यों का जमावड़ा लगेगा.
Advertisement
सीपीआइ(एमएल) महादेव मुखर्जी गुट आज मनायेगा शहादत दिवस
सीपीआइ(एमएल) महादेव मुखर्जी गुट आज मनायेगा शहादत दिवसघोघी बरियारपुर के शहीद वेदी पर लगेगा संगठन से जुड़े सदस्यों का जमावड़ाहर साल की तरह इस वर्ष भी संगठन के सदस्य वेदी का रंग-रोगन कर झंडा बदल कर अपने शहीद साथियों को देंगे श्रद्धांजलिप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement