21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिलदेव सिंह के निधन पर भाकपा ने जताया शोक

कपिलदेव सिंह के निधन पर भाकपा ने जताया शोकलखीसराय. भाकपा ने पार्टी के नगर कमेटी सदस्य सेवानिवृत्त आर्किटेक्ट अभियंता साबिकपुर निवासी कामरेड कपिलदेव सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. पार्टी के जिला कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्व साथी कपिलदेव सिंह के ब्रह्मभोज के दिन दो जनवरी […]

कपिलदेव सिंह के निधन पर भाकपा ने जताया शोकलखीसराय. भाकपा ने पार्टी के नगर कमेटी सदस्य सेवानिवृत्त आर्किटेक्ट अभियंता साबिकपुर निवासी कामरेड कपिलदेव सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. पार्टी के जिला कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्व साथी कपिलदेव सिंह के ब्रह्मभोज के दिन दो जनवरी को थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर में दोपहर 12 बजे संकल्प सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य शामिल होंगे. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्व कामरेड कपिलदेव एक समर्पित व अनुशासनबद्ध पार्टी कार्यकर्ता थे. उनके आकस्मिक निधन से गरीबों के एक बड़े शुभचिंतक की कमी हो गयी है. उनका निधन मंगलवार को हो गया. वे पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और बीमार चल रहे थे. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का निधन भी कैंसर के कारण हुआ था. भाकपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य जनार्दन सिंह ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि कपिलदेव सिंह के निधन से गरीबों ने अपना अजीज व शुभचिंतक खो दिया है. कपिलदेव बाबू जीवन भर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे. शोक संवेदना व्यक्त करनेवालों में रविविलोचन वर्मा, रामपदारथ सिंह, महेश्वरी सिंह, कमलेश्वरी महतो, अरूण कुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, रौशन कुमार सिन्हा, नगर पार्टी के सहाय मंत्री श्रीराम भगत, अंचल मंत्री योगेंद्र शर्मा, विश्व रंजन, डा रामानुज, पुष्पा सिंह, वार्ड पार्षद रिंकू कुमारी आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें