27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया गया

मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया गयाप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीइस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सललल्लाहो अलेह वसल्लम साहेब की यौमे पैदायशी के मौके पर गुरुवार रबी-उल-अब्बल की 12वीं तरीख को जश्न-ए-ईद मिलादुनवी के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. चकमसकन आदि मसजिदों से निकला जुलूस को सूर्यगढ़ा बाजार सहित विभिन्न इलाकों का भ्रमण कराया गया. इसमें […]

मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया गयाप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीइस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सललल्लाहो अलेह वसल्लम साहेब की यौमे पैदायशी के मौके पर गुरुवार रबी-उल-अब्बल की 12वीं तरीख को जश्न-ए-ईद मिलादुनवी के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. चकमसकन आदि मसजिदों से निकला जुलूस को सूर्यगढ़ा बाजार सहित विभिन्न इलाकों का भ्रमण कराया गया. इसमें काफी संख्या में लोग झंडा व बैनर लिये शामिल हुए. इस मौके पर मसजिदों को रंग बिरंगे लाइटों व झंडी लगाकर सजाया गया. जामा मसजिद चकमसकन के द्वारा धूमधाम से मनाया गया. मदरसा इसलाहुल मुसलीमीन के सौजन्य से मोतबल्ली मो रिजवान सदा, मो नजाम व सचिव मो दाउद के नेतृत्व में जामा मसजिद से जुलूस निकाला गया. नयाटोला कटेहर एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना होते ही मौलानगर मसजिद तक आवाजाही की. मौके पर कांग्रेस नेता मो शफाअत हुसैन ने कहा कि मोहम्मद साहब ने हमें भाईचारे मिल्लत, मुहब्बत व अमन से रहने का पैगाम दिया. मो गुड्ड्, मो फाकी अहमद ने भी मोहम्मद साहेब को याद करते हुए उन्हें नमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें