कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, लखीसराय बुधवार को महिला विद्या मंदिर के सभागार में आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 को लेकर कदाचार मुक्त परीक्षा के उद्देश्य से जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारियों व गणित व अंंग्रेजी विषयों के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद सिंह व आरएमएस डीपीओ नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. दो चरणों में आयोजित इस कार्यशाला के पहले चरण में लखीसराय, बड़हिया, पिपरीया व हलसी प्रखंड वहीं दूसरे चरण में सूर्यगढ़ा, रामगढ़ व चानन प्रखंडों के विद्यालय का हुआ. कार्यशाला में सभी प्रभारियों व शिक्षकों को बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बेवसाइट से विषयवार प्रश्न पत्र उपलब्ध होगा. कार्यशाला में आरएमएम नरेंद्र कुमार ने प्रभारियों व शिक्षकों को बताया कि मैट्रिक की जांच में परीक्षाफल के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों को रेखांकित कर अलग से वर्ग संचालन किया जायेगा. यह आदेश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव जेएस गंगवार ने दिया है. इस कार्यशाला में जिले के माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी सह गणित, अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजन
कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, लखीसराय बुधवार को महिला विद्या मंदिर के सभागार में आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 को लेकर कदाचार मुक्त परीक्षा के उद्देश्य से जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारियों व गणित व अंंग्रेजी विषयों के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement