जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी को लेकर बैठक फोटो : 12(बैठक में भाग लेते अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य)जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी स्थित मदरसा असरफिया मुख्तारूल उलूम के प्रांगण में 24 दिसंबर को होने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी को लेकर मदरसा के संचालक मौलाना फारूख अशरफी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना फारूख अशरफी ने कहा कि 24 दिसंबर गुरूवार को सुबह 9 बजे मदरसा असरफिया से जुलूस निकलेगा, जो महिसौड़ी चौक,थाना चौक,महाराजगंज,कचहरी चौक,अतिथि पैलेस होते हुए पुन: मदरसा में समाप्त हो जायेगा और जुलूस के पश्चात रात्रि 8 बजे नात व तकरीर का ईनामी मुकाबला होगा,जिसमें मदरसा व स्कूल के बच्चे भाग लेंगे. इस मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को इनाम दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे अमन और शांति के साथ निकाला जायेगा और सभी चौक पर दस-दस मिनट की तकरीर भी होनी चाहिए, ताकि लोगों को हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलेही की तालीमात व पैगाम की जानकारी मिल सकें. इस अवसर पर मौलाना रिजवान, कारी साहब, मौलाना इलियास अशरफी, मौलाना समीउल्लाह निजामी, मौलाना अकबर निजामी, मौलाना इलियास सकफी, कारी गुलाम यासिन रिजवी, मो मामुर अशरफी,मो. फारूख अशरफी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी को लेकर बैठक
जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी को लेकर बैठक फोटो : 12(बैठक में भाग लेते अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य)जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी स्थित मदरसा असरफिया मुख्तारूल उलूम के प्रांगण में 24 दिसंबर को होने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी को लेकर मदरसा के संचालक मौलाना फारूख अशरफी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उपस्थित लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement