मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा स्थित प्रखंड कार्यालय में बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें अपराह्न एक बजे तक बीडीओ श्री प्रभाकर के अलावे केवल एमओ दीपक कुमार ही उपस्थित हुए. जनता दरबार में सीओ, सीडीपीओ, बीसीओ, पीओ, बीएओ, पीएचसी पदाधिकारी, सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के सभी थानाध्यक्षों की उपस्थिति अपेक्षित थी.
जनता दरबार में आजद नगर उरैन की कारी देवी के द्वारा बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाता खोलने में हो रही परेशानी को लेकर शिकायत की गयी. पेंशन लाभुकों का आवास प्रमाण पत्र पर खाता खोलने का निर्देश संबंधित शाखा प्रबंधक को दिया गया. कवादपुर पंचायत के 22 लाभुकों काे पेंशन बीते मार्च 2015 से नहीं किया जा रहा है.
माणिकपुर निवासी विन्देश्वरी महतो, रजिया देवी, सकलदेव पासवान, सुरेन्द्र महतो, सारवतिया देवी, दीपनारायण रजक समेत 22 लाभुकों को फरवरी 2015 तक वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिला.
जबकि पंचायत सचिव के रिपोट पर मार्च से पेंशन पर रोक लगा दी गयी. बीडीओ ने पंचायत सचिव को आवश्यक निर्देश दिये. सूर्यपुरा पंचायत के चकमसकन निवासी रूफेदा खातून ने दो वर्ष पहले इंदिरा आवास का निर्माण करा लिया.
जबकि उन्हें अभी तक मात्र 50 हजार रकम का भुगतान किया गया. बीडीओ के मुताबिक राशि की कमी के कारण बिलंब हुआ. राशि का आवंटन होते ही भुगतान कर दिया जायेगा.