35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति चोरी कांड का अब तक नहीं हो पया उद्भेदन

मूर्ति चोरी कांड का अब तक नहीं हो पया उद्भेदन सिकदंरा . पुलिस द्वारा बनाये गये दबिश के बाद भले ही अपराधियों ने मूर्ति की वापस कर दिया हो लेकिन पुलिस अब तक उस मामले का उद्भेदन नहीं कर पयी है. रविवार को मूर्ति की बरामदगी के बाद लछुआड़ स्थित जैन मंदिर परिसर में आयेजित […]

मूर्ति चोरी कांड का अब तक नहीं हो पया उद्भेदन सिकदंरा . पुलिस द्वारा बनाये गये दबिश के बाद भले ही अपराधियों ने मूर्ति की वापस कर दिया हो लेकिन पुलिस अब तक उस मामले का उद्भेदन नहीं कर पयी है. रविवार को मूर्ति की बरामदगी के बाद लछुआड़ स्थित जैन मंदिर परिसर में आयेजित संवाददाता सम्मेलन में आईजी बीएस मीणा न संवाददाताओं के बीच जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मूर्ति चोरी मं शामिल लोगो की पहचान कर ली है. और जल्द ही घटना में शामिल लोगो को गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन मूर्ति की बरामदगी के तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आज भी इस मामले में पुछने पर यही रटा रटाया बयान दे रही है. लेकिन सच्चाई यही है कि इस मामले में पुलिस अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. ऐसे में आम लोगों के मन में यह आशंका जन्म लेने लगी है कि मूर्ति बरामदगी के बाद पुलिस का अभियान शिथिल पड़ गया है.और अब शायद ही मूर्ति चोरी की घटना में शामिल लोगो का चेहर बेनकाब हो पायेगा. और पुलिस मूर्ति चोरी में शामिल लोगो तक नहीं पहुंच पयी तो इन लोगो का मनोबल बढ़ जायेगा.कभी ऐसी घअनाओं की पुनरावृति होसती है. इस संबंध में पूछे जाने के वाद घटना बाद एसपी जयंतकांत ने ने बताया कि पुलिस मूर्ति चोरी को घटना मं शामिल लोगों की पहचान कर चुकी हैं इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाये जा रहें है. और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें