13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलंक मिटा तो पैरों में डाला चप्पल

कलंक मिटा तो पैरों में डाला चप्पल फोटो 17(चंदन की फाइल फोटो)सिकंदरा . 27 नवंबर को जन्मस्थान से भगवान महावीर की अति प्राचीन बहुमुल्य प्रतिमा की चोरी के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत के लिया था. इसी में से एक था सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ […]

कलंक मिटा तो पैरों में डाला चप्पल फोटो 17(चंदन की फाइल फोटो)सिकंदरा . 27 नवंबर को जन्मस्थान से भगवान महावीर की अति प्राचीन बहुमुल्य प्रतिमा की चोरी के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत के लिया था. इसी में से एक था सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ गांव निवासी चंदन सिंह. जैन धर्मशाला लछुआड़ के प्रबंधन में कई वर्षों से सक्रिय था और जन्मस्थान में पुराने मंदिर की तोड़ कर बनाये जा रहे नये भव्य मंदिर के निर्माण का भी देख रेख किया करता था. इसके लिए भी प्राय: सिकंदरा निवासी मो गड्डू के बोलेरो का उपयोग करता था. घटना के बाद मो गड्डू के बोलेरो के जांच में डिक्की से काले रंग का चूर्ण व टुकड़ा मिला था. जिसे पुलिस ने प्रतिमा का टुुकड़ा होने को आशंका पर जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया. वहीं शंका के आधार पर चंदन सिंह व मो गुड्डू की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इस संबंध में वाहन मालिक ने पुलिस को बताया कि उसके घरेलू कार्य के लिए कोयला लाया था. जिसका टुकड़ा और चूर्ण गाड़ी में गिरा हुआ है और गड्डु को कही बात सच साबित हुई और फोरेसिंक जांच में काला चूर्ण व टुकड़ा कोयला ही पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को रिहा कर दिया. लेकिन पांच दिनों तक पुलिस की कस्टडी मे रह कर मानसिक यातना सहने के बाद चंदन की जिंदगी ही बदल गयी. पुलिस कस्टडी से रिहा होते ही उसने मूर्ति बरामद होने तक खाली पैर रहने का कठोर प्रण ले लिया. साथ ही भगवान महावीर की प्रेरणा से उसने मांसाहारी भोजन को त्याग कर शाकाहारी बन गया और आखिरकार भगवान महावीर ने चंदन को प्रार्थना सुन ली और रविवार की सुबह वापस लौट आये. प्रभात खबर से बातचीत में चंदन ने बताया कि मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान महावीर को नमन कर अपने पैरो में चप्पल डाला. वहीं अपने ऊपर लगे कलंक की मिटाने के लिए भगवान महावीर के प्रति श्रद्धा व आस्था व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें