21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्धिक व अनुशासनात्मक प्रतस्पिर्धा से होगा बच्चों का विकास

बौद्धिक व अनुशासनात्मक प्रतिस्पर्धा से होगा बच्चों का विकास प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर में बच्चों के विकास के लिए आदर्श बालकों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है. इसके तहत सभी दृष्टिकोण से संस्कारित बच्चों को आदर्श विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया जा रहा. सोमवार को आयोजित एक सादे समारोह में विद्यालय […]

बौद्धिक व अनुशासनात्मक प्रतिस्पर्धा से होगा बच्चों का विकास प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर में बच्चों के विकास के लिए आदर्श बालकों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है. इसके तहत सभी दृष्टिकोण से संस्कारित बच्चों को आदर्श विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया जा रहा. सोमवार को आयोजित एक सादे समारोह में विद्यालय के 16 छात्र-छात्राओं को आदर्श विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ रघुनाथ भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बौद्धिक और अनुशासनात्मक प्रतिस्पर्धा का विकास होगा. जो बच्चे पढ़ाई-लिखाई, बोली व व्यवहार में सभी दृष्टिकोण से संस्कारित होंगे उन्हें यह सम्मान मिलेगा. विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय में चार आयामों का शुभारंभ किया गया है. प्रथम कौशल विकास कार्यक्रम, द्वितीय आदर्श विद्यार्थी का सम्मान, तृतीय प्रत्येक कक्षा में ध्येय वाक्य का लेखन और चतुर्थ आयाम वक्तृत्व कला का विकास. इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में विकास की अवधारणा पैदा होगी.आचार्य को दी गयी भावभीनी विदाई सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर के आचार्य वीरेंद्र नारायण झा को एक सादे समारोह में भाव भीनी विदाई दी गयी. वे विद्या भारती योजना के तहत 1979 में आचार्य पद पर योगदान किये थे. अपने सेवा के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर में संस्कृत शिक्षक रहे और शिक्षा दान ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य रहा. मौके पर प्राचार्य, आचार्य एवं कार्यालय प्रमुख ने इनके द्वारा संपादित कार्यों की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की. मौके पर मनोज कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार, प्राचार्य नवीन कुमार मिश्र, राजेश रंजन, धनंजय शर्मा, अमरेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें