मेदनीचौकी : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के खेल मैदान में चेलेंजर ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चक्र के पहले मैच में एचसीसी हेमजापुर की टीम ने एनसीसी मुंगेर को 98 रनों से पराजित कर दिया. सोमवार को आदर्श स्पोटिंग क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्रटोला के तत्वावधान में आयोजित मैच में टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमजापुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
इसमें रोहित ने मात्र 26 गेंद खेल कर 6 छक्के व एक चौके की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाये. टेनिस ने 23 गेंद खेल कर 3 छक्का व 4 चौका की मदद से 44 और अखिलेश ने 12 गेंद में 6 छक्का की मदद से 41 रनों का योगदान दिया. मुंगेर की ओर से मनीष ने तीन और हेमंत ने दो विकेट लिये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 15.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से हेमंत ने सर्वाधिक 25 तथा खेतू ने 20 रन बनाये. हेमजापुर के गेंदबाज रोहित ने तीन तथा अखिलेश, राहुल व सोनू ने दो-दो विकेट लिये. अंपायर की भूमिका नवीन व अमर ने निभायी. प्रतियोगिता का अगला मुकाबला बुधवार को मेदनीचौकी बाजार व मेदनीचौकी गांव की टीम के बीच होगा.