बाहर से लाकर बिछवे के समीप फेंकी गयी प्रतिमा सिकंदरा . भगवान महावीर के प्रतिमा ही चोरी करते समय शायद चोरों ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि एक साधारण सी मूर्ति चोरी का मामला इतना हाई प्रोफाईल रूप ले लेगा और राज्य सीबीआई की टीम भी इस मामले की जांच में उतर जायेगी. स्थानीय पुलिस प्रशासन के दवाब के साथ-साथ सीबीआई जांच का डर मूर्ति चोरों के लिए परेशानी का सबब बन गया. इसी डर ने चोरों को मूर्ति को वापस करने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसी स्थिति में मूर्ति चोरों ने एक सुनसान जगह की तलाश कर भगवान महावीर की प्रतिमा को रख दिया. स्थानीय लोगों की माने तो शनिवार की रात एक वाहन के द्वारा प्रतिमा को बिछवे के समीप लाया गया था. वहीं प्रतिमा का वाहन से उतरने के उपरांत फिंग प्रिंट मिटाने के उद्देश्य से उसे पानी से धोकर जूट के बोरे से पोछ दिया गया. मूर्ति के समीप ही दोनों बोरा भी पड़ा हुआ था. वहीं पानी से धोने के कारण मूर्ति के समीप का जमीन भी भींगा हुआ था. घटना स्थल के समीप ही टायर का भी निशान पाया. आशंका जतायी जा रही है कि मूर्ति को खैरा की ओर से ही लाया गया था और जसराज स्थान से लछुआड़ जाने वाली सड़क होते हुए अपराधी बिछवे की ओर आये और सुनसान जगह को देख कर मूर्ति को वाहन से उतार कर वापस लौट गये. ताकि पुलिस की आशंका इसी क्षेत्र के लोगों पर बनी रहे. बताते चलें कि मूर्ति चोरी के बाद से ही पुलिस खैरा थाना क्षेत्र के प्रकाश रजक गिरोह की इस मामले में संलिप्त होने की आशंका जता रही थी और पुलिस ने इस मामले में उसके भाई समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही थी.हालांकि इस मामले में पुलिस के हाथ काई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाहर से लाकर बिछवे के समीप फेंकी गयी प्रतिमा
बाहर से लाकर बिछवे के समीप फेंकी गयी प्रतिमा सिकंदरा . भगवान महावीर के प्रतिमा ही चोरी करते समय शायद चोरों ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि एक साधारण सी मूर्ति चोरी का मामला इतना हाई प्रोफाईल रूप ले लेगा और राज्य सीबीआई की टीम भी इस मामले की जांच में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement