लखीसराय. पाकिस्तान से धन मंगाने एवं आतंकियों क ो आर्थिक मदद पहुंचाने के मामले में लखीसराय पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. इस धंधे का मास्टर माइंड कहे जाने वाले गोपाल कुमार गोयल के धनबाद के विकास नगर स्थित किराये के मकान के एक कमरे से पुलिस ने तीन मोबाइल के डिब्बे जब्त किये हैं. इन डिब्बों पर मोबाइल के आइइएमआइ नंबर अंकित हैं. इससे पुलिस को जांच में काफी मदद मिल सकती है. इसके अलावा पुलिस को बड़ी संख्या में एटीएम परची और एटीएम से सामान की खरीदारी की परची मिली है. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस क ो मोबाइल आइइएमआइ जांच के बाद गोपाल के संबंध और किन लोगों से हैं, इसका खुलासा हो सकता है. सामान की खरीदारी वाली परची एवं एटीएम की परची से अन्य एकाउंटों के ऑपरेट होने तथा यह एकाउंट किन किन लोगों के नाम से है, इसका भी पता चल सकता है. मकान की तलाशी को पहुंची मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस टीम ने बुधवार को ही उक्त मकान को सील कर दिया था. जबकि लखीसराय न्यायालय से उक्त मकान का सर्च वारंट मंगाया गया. इसे लेकर एक टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची. न्यायालय के आदेश के बाद वहां के एसडीओ ने धनबाद के सीओ अनुराग तिवारी को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया. दंडाधिकारी के उपस्थिति में मकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने इन सामान के अलावा आधुनिक सुविधा वाली सभी चीजों को उपलब्ध पाया. इससे कयास लगाया जा रहा है कि गिरोह के संचालन के दौरान गोपाल धनबाद में आकर उसी मकान में ठहरता था, और कई-कई दिनों तक रुकता था. पुलिस इसके अलावा भी गोपाल से जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगाने में जुटी हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोपाल के घर से तीन नये मोबाइल का पता चला
लखीसराय. पाकिस्तान से धन मंगाने एवं आतंकियों क ो आर्थिक मदद पहुंचाने के मामले में लखीसराय पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. इस धंधे का मास्टर माइंड कहे जाने वाले गोपाल कुमार गोयल के धनबाद के विकास नगर स्थित किराये के मकान के एक कमरे से पुलिस ने तीन मोबाइल के डिब्बे जब्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement