जिलास्तरीय क्रिकेट लीग का शुभारंभ फोटो : 2(बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ करते समाजसेवी अनिल सिंह)जमुई . जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रविवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज मैदान में जिला क्रिकेट लीग की शुभारंभ किया गया. समाजसेवी सह शिक्षाविद अनिल कुमार सिंह ने बल्लेबाजी कर जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जिला क्रिकेट लीग शुरू होने से जिले के सुदूर गांव के प्रतिभा संपन्न खिलाडि़यों को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर मिलेगा. उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. मौके पर संघ के सचिव संजय कुमार सिंह और संयुक्त सचिव इमरान अख्तर खान ने बताया कि क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच भारत स्पोर्ट्स क्लब जमुई और स्टेशन क्लब झाझा के बीच खेला गया. झाझा की टीम ने टॉस जीत कर 30.4 ओवर में 139 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जमुई की टीम 28.5 ओवर में ही 113 रन पर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झाझा के सद्दाब को दिया गया. जबकि एम्पायर की भूमिका में चिंटू और अजय मौजूद थे. इनलोगों ने बताया कि यह क्रिकेट लीग दो माह तक खेला जायेगा और इसमें कुल 15 टीम के बीच 52 मैच का आयोजन किया जायेगा. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह ने बताया कि लीग समाप्ति के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला कर जिला क्रिकेट टीम का गठन किया जायेगा. इस अवसर पर डीडी वर्मा, विजय कुमार सर्राफ,राजेश राज,मुन्ना सिंह, नितेश केशरी समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिलास्तरीय क्रिकेट लीग का शुभारंभ
जिलास्तरीय क्रिकेट लीग का शुभारंभ फोटो : 2(बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ करते समाजसेवी अनिल सिंह)जमुई . जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रविवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज मैदान में जिला क्रिकेट लीग की शुभारंभ किया गया. समाजसेवी सह शिक्षाविद अनिल कुमार सिंह ने बल्लेबाजी कर जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement