23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी व्यथित नजर आये श्रद्धालु

काफी व्यथित नजर आये श्रद्धालु फोटो . 13 से 13 जी(प्रतिक्रिया व्यक्त करते जैन श्रद्धालु)प्रतिनिधि, सिकंदरा क्षत्रियकुंड लछुआड़ की पावन भूमि पर भगवान महावीर के पांच कल्याणक में से तीन च्यवन जन्म व दीक्षा कल्याणक स्थित होने के कारण जैन धर्मावलंबियों के हृदय में इस स्थान का खास महत्व है. भगवान महावीर के दर्शन की […]

काफी व्यथित नजर आये श्रद्धालु फोटो . 13 से 13 जी(प्रतिक्रिया व्यक्त करते जैन श्रद्धालु)प्रतिनिधि, सिकंदरा क्षत्रियकुंड लछुआड़ की पावन भूमि पर भगवान महावीर के पांच कल्याणक में से तीन च्यवन जन्म व दीक्षा कल्याणक स्थित होने के कारण जैन धर्मावलंबियों के हृदय में इस स्थान का खास महत्व है. भगवान महावीर के दर्शन की कामना को लेकर लछुआड़ आने वाले जैन तीर्थयात्रियों के लिए इस क्षेत्र का कण कण पवित्र व वंदनीय है और पवित्र भूमि पर पांव रखते ही जैन धर्मावलंबियों के मन में भक्ति व आस्था की लहरें हिचकोले खाने लगती है. लेकिन शुक्रवार की रात भगवान महावीर की अतिप्राचीन प्रतिमा का जन्मस्थान से चोरी हो जाने बाद यहां आये जैन श्रद्धालु काफी व्यथित नजर आये. लेकिन अपराधियों की इस दुर्दांत घटना के बावजूद जैन श्रद्धालुओं के मन में इस स्थान का महत्व जरा भी कम नहीं हुआ. भगवान महावीर के दर्शन की लालसा लिये डांबीवली मुंबई से लछुआड़ आयी. जैन तीर्थयात्री लता शाह ने कहा कि अपराधियों ने भगवान महावीर के प्रतिमा की चोरी भले ही कर ली हो. लेकिन इस पावन भूमि के कण कण में भगवान महावीर स्वामी का वास है. वहीं जैन श्रद्धालु शांति लाल शाह ने खुद को बदनसीब मानते हुए कहा कि भगवान महावीर जैन के दर्शन की लालसा से यहां आयी थी. लेकिन मनोकामना पूरी होने के पूर्व ही अपराधियों ने भगवान के प्रतिमा की चोरी कर ली. अमरावती से आये जैन तीर्थयात्री डीएल जैन व उर्मिला जैन ने पुलिस प्रशासन को नकारा बताते हुए कहा कि हमलोग हमलोगों के सुरक्षा का ख्याल नहीं रखती. वहीं लहेरचंद मोता व विभा नरेश लोहता ने कहा कि इस स्थान का पर्यटन को दृष्टिकोण से विकास किया जाय और यात्रियों को सुरक्षा मुहैया करायी जाय तो पर्यटकों के माध्यम से यहां के लोगों की बेरोजगारी दूर हो सकती है. लेकिन पुलिस यात्रियों को सुरक्षा देने में हमेशा नकारा साबित होती है. कभी यात्रियों से लूटपाट की जाती है तो कभी भगवान की प्रतिमा ही चोरी कर ली जाती है. ऐसी परिस्थिति में यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में धीरे -धीरे कमी आती जायेगी. जैन यात्री नरेश शाह व मधु बेन ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मूर्ति बरामद करने की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए. ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें