25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने किया सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण

डीआरएम ने किया सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण फोटो : 6(निरीक्षण करते डीआरएम एस.के सच्चान व अन्य)प्रतिनिधि, सिमुलतला आगामी 16 दिसंबर को प्रस्ताविक सिमुलतला में जीएम कार्यक्रम के मद्दे नजर शनिवार को आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक एस के सच्चान ने सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया. रेल मंडल प्रबंधक एसके सच्चान 12:52 बजे सिमुलतला उतरे और कुल […]

डीआरएम ने किया सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण फोटो : 6(निरीक्षण करते डीआरएम एस.के सच्चान व अन्य)प्रतिनिधि, सिमुलतला आगामी 16 दिसंबर को प्रस्ताविक सिमुलतला में जीएम कार्यक्रम के मद्दे नजर शनिवार को आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक एस के सच्चान ने सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया. रेल मंडल प्रबंधक एसके सच्चान 12:52 बजे सिमुलतला उतरे और कुल 28 मिनट तक स्टेशन पर रुक जायजा लिये. निरीक्षण के दौरान श्री सच्चान अप प्लेटफाॅर्म पर उतरते ही शौचालय का जर्जर अवस्था को देख कर स्टेशन प्रबंधक जी आर कांत पर भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने अप प्लेटफाॅर्म के निकट बने फुटपाथी दुकानों का भी जानकारी लिया. उन्होंने स्टेशन में पानी, सफ्लाई दुरूस्त करवाने,लाईट एवं अन्य आवश्यक चीजों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. पूर्व के निकास द्वार को बंद करके फुट ओवर ब्रिज के नीचे से निकास द्वार बनाने का आदेश दिया. इसके अलावे दुर्गा मंडप के निकट कुआं को ढ़कने तथा स्टेशन कार्यालय को नये भवन में स्थांनातरित करने का निर्देश दिया. इस साथ जसीडीह,ओसी मनोज कुमार,सीआइबी मनोज सिंह व अन्य रेल प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें