17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम से पैसा निकालना हो सकता है खतरनाक

सावधान ! बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम से पैसा निकालना हो सकता है खतरनाक प्रतिनिधि, लखीसरायअगर आप जल्दी में हैं व आपको रुपये की जरूरत है, आप बैंक नहीं जा सकते हैं. एटीएम से रुपये निकालने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जायें. बगैर सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम से रुपयों की निकासी करना […]

सावधान ! बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम से पैसा निकालना हो सकता है खतरनाक प्रतिनिधि, लखीसरायअगर आप जल्दी में हैं व आपको रुपये की जरूरत है, आप बैंक नहीं जा सकते हैं. एटीएम से रुपये निकालने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जायें. बगैर सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम से रुपयों की निकासी करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आप ठगी के शिकार होकर अपने रुपये गंवा सकते हैं. इसके बाद आपके पास सिर्फ अफसोस करने के अलावा कुछ नहीं बचेगा. अपने रुपये वापस पाने के लिए आप चाहे बैंक का चक्कर लगाये या फिर थाना का. कहीं से कुछ नहीं होगा. गौरतलब है कि एटीएम कार्ड के जरिये रुपये की ठगी से संबंधित कई मामले सामने आये. लेकिन अब तक एक भी मामले में पीड़ित व्यक्ति को रुपया वापस नहीं मिला. एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े कई लोग पकड़े भी गये. लेकिन ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में न तो पुलिस व न ही बैंक अधिकारी सफल हो सके हैं.बिना गार्ड वाले एटीएम ठगों के निशाने पर ठगी करनेवाले गिरोह के सदस्य शहर के उसी एटीएम में लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जिन पर सुरक्षा गार्ड नहीं है. वहीं सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात करने में असमर्थता जताते हुए बैंक अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. बैंक अधिकारियों के मुताबिक शहरी इलाकों में स्थित एटीएम में सुरक्षा गार्ड देना जरूरी नहीं है. हालांकि जब भी एटीएम से ठगी का मामला सामने आया, पुलिस सक्रिय हुई. शनिवार को सूर्यगढ़ा बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम से राशि की निकासी कर बाहर निकले कजरा निवासी ब्रह्मदेव ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार से बाइक सवार उचक्के 45 सौ रुपया छिनतई कर फरार हो गये.बैंक के अंदर भी ठगी करने वाले करते हैं लोगों की रेकी व घटना को देते हैं अंजामएटीएम के आसपास ठगी करनेवाले गिरोह के सदस्य बैंक के अंदर लोगों की रेकी करते हैं. जो व्यक्ति रकम की निकासी करते हैं उन पर ठगों की निगाहें जमी रहती है. ऐसे लोगों को वे अपना शिकार बना कर उनसे पैसे लेकर भाग जाते हैं. ठगी करने वाले तरह-तरह के हथकंडे अपना कर रुपया लेकर फरार होने में सफल हो चुके हैं.तिथि थाना घटना18 फरवरी 2015 टाउन थाना छोटी दुर्गा स्थान पुरानी बाजार के समीप जाम के कारण धीमी गति से चल रही बाइक सवार वभनगांवा निवासी सह भाजपा के सदर प्रखंड के महामंत्री वेंकटेश कुमार की डिक्की से उचक्कों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये26 फरवरी 2015 टाउन थाना नया बाजार स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से 5 लाख रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहे सूर्यगढ़ा प्रखंड के सिंगारपुर निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक से रुपये से भरा थैला लेकर भागने की कोशिश. हालांकि चितरंजन रोड में स्थानीय लोगों ने उचक्कों को धर दबोचा व पुलिस के हवाले कर दिया.झपटमार ले उड़ा 45 सौ रुपया सूर्यगढ़ा. शनिवार को सूर्यगढ़ा बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम से जब कजरा गांव निवासी ब्रहृमदेव ठाकुर के पुत्र सोनू व मोनू ने एटीएम से 45 सौ रुपये की निकासी की. सोनू कुमार पैसा हाथ में लिये मोबाइल पर मैसेज देखने लगे. तभी घात लगाये बाइक सवार उचक्का उसके हाथ से पैसा छीन कर बाइक पर सवार होकर लखीसराय की ओर फरार हो गया. जब तक सोनू व उसका भाई मोनू माजरा समझता, उचक्का बाइक से उसकी पहुंच से काफी दूर जा चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें