21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : मंडलकारा में कैदियों का आमरण अनशन शुरू

हेडिंग : मंडलकारा में कैदियों का आमरण अनशन शुरू-जेल में नहीं मिलता गुणवत्तापूर्ण भोजन-कैदियों ने मारपीट का लगाया आरोप फोटो संख्या: 25चत्रि परिचय- मंडल कारा से बाहर निकलते अधिकारी.फोटो संख्या:26चत्रि परिचय- मंडल कारा के सामने खड़े परिजन. प्रतिनिधि, लखीसरायमंडल कारा में बंद कैदियों ने शुक्रवार से जेल में हो रही अनियमितता को लेकर आमरण अनशन […]

हेडिंग : मंडलकारा में कैदियों का आमरण अनशन शुरू-जेल में नहीं मिलता गुणवत्तापूर्ण भोजन-कैदियों ने मारपीट का लगाया आरोप फोटो संख्या: 25चत्रि परिचय- मंडल कारा से बाहर निकलते अधिकारी.फोटो संख्या:26चत्रि परिचय- मंडल कारा के सामने खड़े परिजन. प्रतिनिधि, लखीसरायमंडल कारा में बंद कैदियों ने शुक्रवार से जेल में हो रही अनियमितता को लेकर आमरण अनशन कर शुरू दिया. इसकी सूचना पाकर एसडीओ अंजनी कुमार, एएसपी अभियान रजनीश कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार दल बल के साथ मंडल कारा पहुंचे व जेल अधीक्षक ललन प्रसाद से मामले की जानकारी ली. पुलिस प्रशासन व आला अधिकारियों के आने के बाद मंडल कारा में बंद कैदियों से मिलने आये उनके परिजनों को वापस लौटना पड़ा. पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एएसपी अभियान के द्वारा कजरा थाना से मंडल कारा भेजे गये विनोद कोड़ा से पूछताछ की गयी थी. विनोद कोड़ा ने इसकी शिकायत की, जिसको लेकर जेल प्रशासन के द्वारा उक्त युवक के साथ मारपीट की गयी. घटना के विरोध में कैदियों ने आमरण अनशन की धमकी दी. बाद में दस की संख्या में कैदी ने शुक्रवार से ही आमरण अनशन शुरू कर दिया. कुछ कैदियों के द्वारा जेल प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि मंडल कारा में मिलने आनेवाले परिजनों को रोक दिया जाता है व घर से आये सामान को भी जेल के अंदर आने नहीं दिया जाता. उन्हें घटिया भोजन परोसा जाता है. जेल प्रशासन के द्वारा सोमवार को जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मिलने पर रोक लगा दी गयी. अब सप्ताह में एक दिन ही परिजनों से कैदियों की भेंट हो सकती है. ——————-मारपीट का आरोप निराधार बताते हुए कहा कि मंडल कारा में गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का प्रावधान के अनुसार ठेकेदार को निर्देश दिया गया है. अगर क्वालिटी खराब है, तो शिकायत करें. कुछ दबंग कैदी राजनीति कर रहे हैं. ललन प्रसाद, जेलर ——————–सरकार द्वारा नियम के अनुसार अब कैदियों को परिजनों से सप्ताह में एक दिन भेंट करने दिया जाता है. इसको लेकर अनशन की सूचना मिली. जेल के कार्यालय जाकर मामले की जानकारी ली गयी है. सभी ने अपना राशन लिया व खाया है. कुछ कैदी के अनशन पर होने की सूचना है, जिसे जेलर के द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा है.अंजनी कुमार, एसडीओ ——————–जिले में कैदियों पर जिला प्रशासन के द्वारा अत्याचार निंदनीय है. सरकार लूट-खसोट के लिए ठेके पर भोजन देती है, जिसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होता है. जेल में भोजन की नियमित जांच कर गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के लिए ठेकेदार पर जोर दिया जाये. अन्यथा कोई दूसरी व्यवस्था के द्वारा जिला प्रशासन कैदियों को भोजन मुहैया कराये. विजय कुमार सिन्हा, विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें