चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फोटो-30चित्र परिचय: मैच का उद्घाटन करते पूर्व जिप सदस्य मनोज कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार व अन्य फोटो- 31चित्र परिचय: स्ट्राइक लेते बल्लेबाज प्रतिनिधि, मेदनीचौकीशुक्रवार को मेदनीचौकी क्षेत्र के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आदर्श स्पोर्टिंग देवघरा चंद्र टोला द्वारा प्रायोजित चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया. पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, प्रिंसपल प्रो इंदुभूषण सिन्हा, ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार व पंसस पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच मेजबान टीम वीसीसी भिडहा व एचसीसी हेमजापुर के टीम के बीच खेला गया. भिडहा टीम के कप्तान रजनीश कुमार ने टॉस जीत कर हेमजापुर के कप्तान राहुल कुमार से बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. खेल के आयोजक सुधांशु कुमार ने बताया कि 20 ओवर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 20 टीम भाग ले रही है. पहली जनवरी 2016 को टूर्नामेंट का फाइनल मैच में कप वितरण समारोह पूर्वक किया जायेगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य मनोज कुमार ने दोनों टीमों से खेल भावना के साथ रोमांचक खेल खेलने की अपील की. उन्होंने कहा कि खेल जगत में सहिष्णुता पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी, क्योंकि इसमें भेदभाव नहीं होता है. यह दूरियों को पाटती है. लोगों को जोड़ती है. प्राचार्य इंदुभूषण ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है. वहीं कैलाश पोद्दार ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है. उद्घाटन मैच में एचसीसी हेमजापुर ने बीसीसी भिड़हा को 83 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमजापुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 223 रनों को विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिसमें सोनू ने सर्वाधिक 53 रन व रोहित ने 42 रन बनाये. सोनू ने सात छक्के व चार चौके की मदद व रोहित ने पांच छक्के व दो चौके की मदद से सर्वाधिक रन बनाये. वहीं भिड़हा टीम की ओर से रीतेश ने 36 रन व हिटलर ने 28 रन बनाये. अधर गेंदबाजी में भिड़हा टीम के फंटुस ने तीन, नवीन ने एक व हेमजापुर की टीम के राहुल व गुलशन ने दो-दो व रोहित व विकास ने एक एक विकेट चटकाये. खेल के दौरान कमेंटेटर के रूप में नवीन, चंदन व सुधांशु ने अपनी भूमिका निभायी जबकि नवीन व अमर ने अम्पायर की भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फोटो-30चित्र परिचय: मैच का उद्घाटन करते पूर्व जिप सदस्य मनोज कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार व अन्य फोटो- 31चित्र परिचय: स्ट्राइक लेते बल्लेबाज प्रतिनिधि, मेदनीचौकीशुक्रवार को मेदनीचौकी क्षेत्र के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आदर्श स्पोर्टिंग देवघरा चंद्र टोला द्वारा प्रायोजित चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement