सौतेली मां ने की पुत्र की हत्या पिता ने लगाया अपने ही दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोपमां के हाथों ममता हुई तार-तारप्रतिनिधि, गिद्धौरथाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल मुसहरी टोला निवासी डेंगू यादव के 6 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की हत्या सौतेली मां द्वारा हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया. मृतक के पिता डेंगू यादव ने बताया कि बीते गुरुवार की संध्या को जब बहियार स घर लौटा तो अपने पुत्र सौरभ को घर पर नहीं पाया. अगल बगल काफी खोजबीन किये जाने पर भी सौरभ का कुछ भी पता नहीं चला. घर पर मेरी दूसरी पत्नी सीता देवी भी नहीं मिली. तभी ग्रामीणों के समक्ष घर में बंद ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो सौरभ को मृत पाया. डेंगू यादव ने बताया कि मेरा पहली शादी वर्ष 2008 में हुई थी. जिससे एकमात्र पुत्र सौरभ था. पहली पत्नी के आकस्मिक देहांत होने के बाद सौरभ की परवरिश का ख्याल कर वर्ष 2012 में सीता देवी से दूसरा विवाह रचाया. जिससे एक पुत्र चंदन व एक पुत्री खुशबू कुमारी है. डेंगू यादव ने अपनी दूसरी पत्नी सीता देवी पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाना में लेकर लिखित आवेदन दिया गया है. घटना के बाद से ही दूसरी पत्नी सीता देवी मौके से फरार चल रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सौतेली मां ने की पुत्र की हत्या
सौतेली मां ने की पुत्र की हत्या पिता ने लगाया अपने ही दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोपमां के हाथों ममता हुई तार-तारप्रतिनिधि, गिद्धौरथाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल मुसहरी टोला निवासी डेंगू यादव के 6 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की हत्या सौतेली मां द्वारा हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement