17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला बल्लिा लगा कर वद्यिालय कर्मियों ने किया कार्य

काला बिल्ला लगा कर विद्यालय कर्मियों ने किया कार्य फोटो : 14(काला बिल्ला लगा कर विरोध जताते विद्यालय कर्मी)बरहट . प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑल इंडिया नवोदय विद्यालय स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को विद्यालय कर्मियों ने काला बिल्ला कर विरोध प्रदर्शन किया. इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय कर्मियों ने […]

काला बिल्ला लगा कर विद्यालय कर्मियों ने किया कार्य फोटो : 14(काला बिल्ला लगा कर विरोध जताते विद्यालय कर्मी)बरहट . प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑल इंडिया नवोदय विद्यालय स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को विद्यालय कर्मियों ने काला बिल्ला कर विरोध प्रदर्शन किया. इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय कर्मियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में नवोदय कर्मियों की मांगों की उपेक्षा किये जाने के विरोध में सभी कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर एक दिवसीय विरोध दिवस मनाया है. कर्मियों की मांगों से संबंधित किसी भी प्रस्ताव पर वेतन आयोग ने विचार नहीं किया है. जैसे कर्मियों के वेतन में सम्मानजनक बढ़ोतरी शिक्षकेत्तर कर्मियों को विशेष यात्रा भत्ता देने,शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने,पुरानी पेंशन योजना को लागू करने तथा अन्य भत्ता में बढ़ोतरी करने की मांग शामिल है. इन लोगों ने बताया कि सरकार ने अगर इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक और कर्मियों के हितों को ध्यान में रख कर विचार नहीं किया तो निकट भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार,अवधेश कुमार झा,विजय कुमार यादव,विजय शंकर सिंह,संजय कुमार,आभा सिन्हा,मंजू रानी,मोनिका कुमारी आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें