मद्य निषेध दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो संख्या :18चित्र परिचय: हरी झंडी दिखाकर वाना करजे डीइओ त्रिलोकी सिंह, व उत्पाद निरीक्षक भुपेन्द्र कुमारप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को केआरके उवि के मैदान से उत्पाद अवर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सरकारी विद्यालय के छात्रों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसका शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर डीइओ त्रिलोकी सिंह, उत्पाद निरीक्षक भूपेंद्र कुमार व जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव सुरेश माधुर्य के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. रैली में बच्चों के द्वारा शराब को छोड़ कर समाजिक जीवन पर नारे लगाते रहे. रैली को दो भागों में बांट कर एक को विद्यापीठ चौक तक व दूसरे को बाजार समिति तक भेजा गया. मौके पर उत्पाद थाना प्रभारी सुशील कुमार, हलसी उवि के प्रधानाध्यापक रामानुज सिंह, अजीत पांडेय, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.मद्य निषेध दिवस पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजितफोटो संख्या :19चित्र परिचय: प्रतियोगिता में शामिल छात्रप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को केआरके आदर्श उवि में उत्पाद अवर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का लेखन व चित्रांकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में केआरके उवि, उवि पुरानी बाजार, महिला विद्या मंदिर, उवि हलसी, उवि हसनपुर, उवि जैतपुर, उवि तेतरहट, उवि हलसी, उवि कैन्दी, उवि लाखोचक आदि विद्यालयों के तीन-तीन छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी-अपनी लेखन व चित्रांकण प्रतियोगिता में बेहतर करने का प्रयास किया. शराब छोड़े परिवार जोड़े, शराब नहीं स्वास्थ्य चुने, शराब की बू छीन लेती है घर की खुशबू कार्यक्रम के तहत बच्चों को जानकारी दी गयी. निर्णायक के रूप में चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए विजय स्नेही व निबंध प्रतियोगिता के लिए रंजय कुमार को बनाया गया था. प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए उत्पाद प्रभारी सुशील कुमार के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था. प्रतियोगतिा में सफल प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया जिसमें पेटिंग में केआरके उवि का छात्र आशुतोष आनंद प्रथम, द्वितीय स्थान पर ब्यूटी कुमारी व तृतीय स्थान पर विद्यांशु रहे. लेखन में प्रथम आशुतोष आनंद, द्वितीय राजीव कुमार, तृतीय गौरव कुमार केआरके उवि के सभी छात्र, वाद विवाद में मो इरशाद आलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में किस तरह शराब से आम जनों व लोगों को नुकशान होता है, इसके बावजूद शराब के प्रति लोगों का झुकना किस तरह रूकेगी व पेटिंग के जरिये शराब से परेशानी की तसवीर बनायी गयी. कार्यक्रम की सफलता के लिए हलसी उवि के प्रधानाध्यापक रामानुज सिंह, केआरके उवि के प्राचार्य निरंजन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मद्य निषेध दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
मद्य निषेध दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो संख्या :18चित्र परिचय: हरी झंडी दिखाकर वाना करजे डीइओ त्रिलोकी सिंह, व उत्पाद निरीक्षक भुपेन्द्र कुमारप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को केआरके उवि के मैदान से उत्पाद अवर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सरकारी विद्यालय के छात्रों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसका शुभारंभ हरी झंडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement