बोरी बंधन कार्यक्रम की शुरुआत चकाई . प्रखंड क्षेत्र में सुखाड़ की मार से निजात पाने के लिए मनरेगा के तहत प्राकृतिक जल स्त्रोत जोरिया में बोरी बंधन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी़ पीओ सुशील कुमार ने मनरेगा कर्मियों के साथ रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी जोर, मुहली जोर, पीपराटांड जोर आदि प्राकृतिक जल स्त्रोतों में बोरी बंधन योजना की शुरुआत की़ पीओ ने बताया कि बोरी बंधन योजना के तहत प्लास्टिक के बोरी में मिट्टी तथा मोरम भर कर जोरिया को बांधा जा रहा है. जिससे किसानों को इसका फायदा रबी फसल को सिंचित करने में मिलेगा़ इसके अलावे मछली पालन, बतख पालन भी इसमें किया जा सकता है़ श्री कुमार ने बताया कि यह योजना प्रखंड के उन सभी पंचायतों में चलाया जायेगा. जहां प्राकृतिक जल स्त्रोत उपलब्ध है. साथ ही बताया कि इस लाभकारी योजना में लागत भी बहुत कम आता है. इस प्रखंड में बोरी बंधन योजना बहुत प्रभावी सिद्ध हो सकता है. क्योंकि यह जंगल, पहाड़ तथा प्राकृतिक झरनों एवं नदी से घिरा हुआ क्षेत्र है़ मौके पर कनीय अभियंता एसएन झा, शशिभूषण प्रसाद, मुखिया क्रांति देवी, समाजसेवी रंजीत राय, रोजगार सेवक अंजीत कुमार, सुबल पांडेय, पप्पू राय, सुधीर राय, दिलीप तुरी, ललन तुरी, पवन राय, गन्नू पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बोरी बंधन कार्यक्रम की शुरुआत
बोरी बंधन कार्यक्रम की शुरुआत चकाई . प्रखंड क्षेत्र में सुखाड़ की मार से निजात पाने के लिए मनरेगा के तहत प्राकृतिक जल स्त्रोत जोरिया में बोरी बंधन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी़ पीओ सुशील कुमार ने मनरेगा कर्मियों के साथ रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी जोर, मुहली जोर, पीपराटांड जोर आदि प्राकृतिक जल स्त्रोतों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement