महेश्वरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब कार्तिक पूर्णिमा पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ विशेष पूजाअहोरात्रि के नाम से विख्यात इस पर्व का क्षेत्र में है विशेष महत्वमंगलवार को संयत के बाद बुधवार को हुआ ध्वजारोहणफोटो1़ (महेश्वरी स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर)1ए(पूजा के लिए मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़)प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी गांव स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु बाबा लक्ष्मी नारायण की पूजा करने महेश्वरी पहुंचे़ अहोरात्रि के नाम से विख्यात इस पूजनोत्सव में शामिल होने आस पास के गांव व अन्य प्रखंडों के अलावे दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे थे़ मंदिर परिसर में दोपहर को ध्वजारोहण होते ही विशेष ने वैद्य चढ़ाने व पूजा करने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ जो देर शाम तक नेवैद्य चढ़ाने का सिलसिला चलता रहा़ इस बीच भक्ति भावना से ओत प्रोत श्रद्धालु बाबा लक्ष्मी नारायण का जयकारा लगाते रहे़ इससे पूर्व मंगलवार को महासंयत रखा गया था़ बुधवार की सुबह लक्ष्मी नारायण भगवान को समीप के कलोथर नदी के पवित्र जल में विशेष स्नान कराया गया तत्पश्चात मंदिर में विद्वान पंडितों द्वारा पंचामृत स्नान कराकर चंदन लगते हुए पूजा की संपूर्ण प्रक्रिया पूरे भक्ति भाव से किया गया़ दोपहर को मंदिर प्रांगण में लाल पताके लगे ध्वज को स्थापित कर आरती किया गया फिर आम भक्तों द्वारा पूजा शुरू कर दिया गया़ जिन श्रद्धालुओं की मिन्नते पूरा हो गयी वैसे लोगों के बच्चों का मुंडन आदि भी संध्या में हुआ़ गांव में भजन कीर्तन व जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़ महेश्वरी पहुंचे बड़ी संख्या में अन्य जगहों के लोगों को ग्रामीणों द्वारा अपने अपने घरों में दही चूड़ा का प्रसाद भी खिलाया़ बताते चले कि ध्वजारोहण के अष्टपहर तक गांव में कही भी चूल्हा नहीं जलेगा अगले दिन गुरुवार को ध्वज के निकाले जाने के साथ ही अहोरात्रि का पर्व खत्म होगा़ इस महापर्व को लेकर पूरा गांव में पवित्रता चरम पर रहता है़ आस्था व भक्ति के इस संगम में बुधवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में कई बड़ी हस्तियां सहित हजारों लोगों ने डुबकी लगाया़
BREAKING NEWS
Advertisement
महेश्वरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब
महेश्वरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब कार्तिक पूर्णिमा पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ विशेष पूजाअहोरात्रि के नाम से विख्यात इस पर्व का क्षेत्र में है विशेष महत्वमंगलवार को संयत के बाद बुधवार को हुआ ध्वजारोहणफोटो1़ (महेश्वरी स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर)1ए(पूजा के लिए मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़)प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement