मुकेश को मिली चीफ कराटा इंस्ट्रक्टर की कमान फोटो : 11(प्रमाण पत्र के साथ मुकेश कुमार साह) जमुई जिले के झाझा प्रखंड के चरघरा भलुआ निवासी मुकेश कुमार साह को कराटा एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध वर्ल्ड फूनाकोसी सोटोकान कराटे ऑर्गनाईजेशन मुंबई के निदेशक क्योंसी हसन एम इमैल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर बिहार के चीफ कराटा इंस्ट्रक्टर की कमान सौंपी है. उनकी सफलता पर अशोक साव,भोला थापा,गोपाल पासवान,अमरनाथ कुमार, रामपरीक्षण पासवान,सत्यप्रकाश सत्यार्थी,सुरेंद्र कुमार,गुड्डू कुमार,राकेश कुमार,मंजीत कुमार,विभा कुमारी,श्वेता कुमारी,खुशबू कुमारी,दीपा कुमारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.जानकारी के अनुसार मुकेश विगत कई वर्षों से छात्रों को कराटा का प्रशिक्षण देने का काम कर रहे है और वे फस्ट इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप तथा फस्ट नेशनल कराटे चैंपियनशिप,वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप तथा नॉर्थ इस्ट इनविटेशन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके है तथा उन्हें पूर्व में भी फूनाकोसी मेमोरियल चैंपियनशिप में इंस्ट्रक्टर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वे 2007, 2010 व 2015 में अलग-अलग कराटे संगठन से ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके है.
Advertisement
मुकेश को मिली चीफ कराटा इंस्ट्रक्टर की कमान
मुकेश को मिली चीफ कराटा इंस्ट्रक्टर की कमान फोटो : 11(प्रमाण पत्र के साथ मुकेश कुमार साह) जमुई जिले के झाझा प्रखंड के चरघरा भलुआ निवासी मुकेश कुमार साह को कराटा एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध वर्ल्ड फूनाकोसी सोटोकान कराटे ऑर्गनाईजेशन मुंबई के निदेशक क्योंसी हसन एम इमैल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर बिहार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement