नोनी ने भलुआना को पराजित कर बना विजेता फोटो :1(विजेता टीम को शील्ड देते पूर्व मंत्री व विधायक)अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के पुरसंडा पंचायत के बालाड़ीह मैदान पर दो सप्ताह से खेली जा रही क्रिकेट मैच का समापन सोमवार को हो गया. फाईनल मुकाबले में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब नोनी ने आर्दश स्पार्ेटिंग क्लब भलुआना को पांच विकेट से हराकर कप जीत लिया. निर्धारित 20 ओवर के मैच में भलुआना टीम के कप्तान गोलु कुमार ने टॉस जीत कर बल्लेेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में ऑल आउट होकर 141 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में नोनी के टीम ने पांच विकेट खोकर 15 ओवर में 142 रन बनाकर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. टुर्नामेन्ट में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने के लिए नोनी टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार को मेन ऑफ द मैच एवं भलुआना के टीम के मो. जाल को मेन ऑफ द सिरीज का पुरूस्कार प्रखंड प्रमुख सावित्रि देवी एवं समाज सेवी मनोज यादव के द्वारा दिया गया. बताते चलें कि टूर्नामेट का अयोजन क्रं ति क्लब बालाडीह के अध्यक्ष कौशल कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया था. मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व श्रम राज्य मंत्री एवं नवादा के निवर्तमान विधायक राजबल्भ प्रसाद यादव एवं रजौली के निवर्तमान विधायक प्रकाश वीर ने विजेता एवं उप विजेता टीम के कप्तान को शील्ड व कप प्रदान किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री यादव ने खिलाडि़यों से बारी बारी से परिचय करते हुए कहा की आज के दौर में क्रिकेट युवाओं का लोकप्रिय खेल है. मैच में निर्णायक की भूमिका में रामू केवट व रामचंद्र प्रसाद ने निभाया.जबकि कमेंटेटर की भूमिका में शंकर एवं सोनु कुमार दर्शकों को भरपूर मनोरंजन कराया. मौके पर उप प्रमुख मो.अशरफ ,मुखिया जनार्दन यादव , नरेष मंडल ,कौशल यादव,वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, मनोज यादव, रामानन्द यादव, कम्लेश कुमार, विमलेश कुमार, मिथलेश कुमार, सुरेंद्र यादव, लाला जी के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नोनी ने भलुआना को पराजित कर बना विजेता
नोनी ने भलुआना को पराजित कर बना विजेता फोटो :1(विजेता टीम को शील्ड देते पूर्व मंत्री व विधायक)अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के पुरसंडा पंचायत के बालाड़ीह मैदान पर दो सप्ताह से खेली जा रही क्रिकेट मैच का समापन सोमवार को हो गया. फाईनल मुकाबले में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब नोनी ने आर्दश स्पार्ेटिंग क्लब भलुआना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement