सामाजिक समरसता के लिए खेल जरूरी केवाली में संपन्न हुआ बाबा भूतनाथ क्रिकेट टूर्नामेंटफाइनल मुकाबले में खैरा ने केवाली पर किया जीत दर्जफोटो 2(फाइनल मैच के दौरान उपस्थित अतिथिगण)सोनोप्रखंड के केवाली गांव में पिछले डेढ़ माह से चल रहे बाबा भूतनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को केवाली व खैरा के बीच खेला गया़ बजरंग क्लब केवाली द्वारा इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था़ मुख्य अतिथि के रूप में मौके पर मौजूद उच्च विद्यालय सोनो के प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय व चिकित्सक ओम प्रकाश सिंह ने फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन किया़ खैरा टीम के कप्तान मोंटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ़20-20 ओवर के इस मैच में पहले खेलते हुए खैरा की टीम 20 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गया़ केवाली की ओर से चंदन ने शानदार गेंदबजी किया़ बाद में 131 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी केवाली की टीम 20 ओवर में 115 रन ही बना सकी़ रोमांचक मुकाबले में15 रनों से जीत दर्ज कर खैरा ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया़ खैरा टीम के नीरज कुमार को उसके शानदार 70 रनों की पाली के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ इस टूर्नामेंट में उक्त दोनों टीमो के अलावे झाझा, चुरहेत, डोकली, अमेठियाडीह व चांगोडीह सहित कुल आठ टीमो ने भाग लिया था़ विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि के हाथो ट्राफी व मैडल दिया गया़ अतिथियो ने टूर्नामेंट व फाइनल मैच के शानदार आयोजन के लिए आयोजको क स्थानीय क्लब की तारीफ किया़ उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए ऐसे खेल के आयोजन जरूरी है़ ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है़ उन्होंने सफल आयोजन के लिए क्लब के अध्यक्ष निरंजन सिंह व सचिव जीतेन्द्र पांडेय, कुणाल व क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया़ पूरे खेल के दौरान ओम प्रकाश सिंह व कामदेव सिंह ने कमेंनटेटर की भूमिका में नजर आये़ मौके पर वरीय शिक्षक राम सागर सिंह,अशोक सिंह, रामानुज सिंह सहित दर्जनों गणमान्य व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
सामाजिक समरसता के लिए खेल जरूरी
सामाजिक समरसता के लिए खेल जरूरी केवाली में संपन्न हुआ बाबा भूतनाथ क्रिकेट टूर्नामेंटफाइनल मुकाबले में खैरा ने केवाली पर किया जीत दर्जफोटो 2(फाइनल मैच के दौरान उपस्थित अतिथिगण)सोनोप्रखंड के केवाली गांव में पिछले डेढ़ माह से चल रहे बाबा भूतनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को केवाली व खैरा के बीच खेला गया़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement