21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुन्धुर पंचायत के मुखिया की दबंगई पर ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन

कुन्धुर पंचायत के मुखिया की दबंगई पर ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन -नयागांव के पासवान टोला से सांसद निधि से आवंटित ट्रासफर्मर को मुखिया समर्थकों ने जबरन उठाया-आक्रोशित ग्रामीणों ने गिद्धौर थाना में की लिखित शिकायत-सांसद प्रतिनिधि ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से मामले को ले कार्रवाई की मांगफोटो 11(मुखिया के कार्यकलाप के विरोध में […]

कुन्धुर पंचायत के मुखिया की दबंगई पर ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन -नयागांव के पासवान टोला से सांसद निधि से आवंटित ट्रासफर्मर को मुखिया समर्थकों ने जबरन उठाया-आक्रोशित ग्रामीणों ने गिद्धौर थाना में की लिखित शिकायत-सांसद प्रतिनिधि ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से मामले को ले कार्रवाई की मांगफोटो 11(मुखिया के कार्यकलाप के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते ग्रामीण)प्रतिनिधि, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुन्धुर पंचायत अंतगर्त पड़ने वाले नयागांव पासवान टोला के वार्ड नम्बर पांच के ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया पवन यादव व उनके समर्थकों द्वारा सांसद निधि से स्वीकृत बिजली ट्रांसफॉर्मर जबरन उठा लेने के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार कुन्धुर पंचायत के नयागांव पासवान टोला, महादलित टोला, ठाकुर टोला व मंडल टोला में बिजली विभाग द्वारा इन जगहों को रौशन करने के लिए इसी वर्ष सांसद निधि मद सेे 63 केवीए का ट्रांसफर्मर आवंटित किया गया था. जिसे शनिवार को पंचायत के मुखिया पवन यादव अपने समर्थक सुरेन्द्र यादव, राजेश यादव, केदार यादव, मदन यादव, संतोष यादव, बिजय यादव सहित दर्जनों समर्थकों के साथ लाठी डंडे के साथ पासवान टोला पहुंचकर मनोज पासवान के घर के पास से रखे विद्युत ट्रांसफर्मर को टैक्ट्रर पर लादकर यादव टोला में लगाने की बात कह चलते बना. ग्रामीण मनोज पासवान,शिवप्रकाश पासवान,किष्टो पासवान,राकेश कुमार,बिक्रम कुमार, शिवनाथ पासवान,ललन ठाकुर,चंदन मांझी, सन्नी पासवान,अमित पासवान,दयामुनी देवी, प्रमिला देवी,सुरती देवी,लक्ष्मी देवी,चिंता देवी,मीरा देवी,अकाश्वा देवी,धु्रव पासवान, गुहन पासवान,पोगी मांझी,सुरेश पासवान, अशोक पासवान,आनंदी ठाकुर,बेनी पासवान आदि ग्रामीणो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि पंचायत के मुखिया व उसके समर्थकों के दंबग पूर्ण कार्यकलाप के बाबत विद्युत विभाग और थाना को ले लिखित शिकायत किया गया है.प्रशासन द्वारा अविलंब कोई कार्रवाई नहीं किया गया तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगें.इस बाबत पूछे जाने पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सतीश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है. विभागीय स्तर से इसकी जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी . सांसद प्रतिनिधि ने किया घटना की निंदासांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पंचायत के मुखिया पवन यादव द्वारा दलित टोले के ग्रामीणों को आतंकित कर सामाजिक वैमनश्स्ता फैलाने का काम किया गया है. जो उचित नहीं है. घटना को ले विद्युत विभाग सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित सांसद चिराग पासवान को सूचना दी गयी है.उन्होंने मामले को ले दोषियों पर प्रशासनिक स्तर से कड़ी कार्रवाई की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें