ओल्ड हेरिटेज फेस्टिवल मनाया गया फोटो 2(प्रदर्शनी में भाग लेते बच्चे)झाझा स्थानीय सारडोनिक्स विद्यालय में सीबीएसइ न्यू देल्ही द्वारा निर्देशित ओल्ड हैरिटेज फेस्टिवल छात्र -छात्राओं व शिक्षकों ने रविवार को मनाया. कार्यक्रम में प्राचीनतम दुर्लभ वस्तुओं की आकर्षक झांकी बच्चों ने प्रस्तुत किया. झांकी में पुराना सिक्का, चित्र, पुस्तकें, पुरानी तलवार समेत कई दुर्लभ वस्तु दिखाई गयी़ ओल्ड हेरिटेज फेस्टिवल के बाबत विद्यालय के प्राचार्य विष्णु शर्मा, विनोद शर्मा आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भारतीय सभ्यता संस्कृति का संरक्षण व परवर्धन है ताकि आने वाले दिनों में भी भारतीय बच्चे अपने धरोहर को समझ सके तथा उसे बचाने का भरपूर प्रयास कर सके़ साथ ही बताया की इस कार्यक्रम की पूरी सी डी तैयार कर सीबीएसइ को भेजा जायेगा़ कर्यक्रम में विद्यालय के वर्ग सप्तम से लेकर दशम तक के छात्र छात्रा ने भाग लिया़ दिन के दस बजे से एक बजे तक चले इस कार्यक्रम में छात्र -छात्रा, शिक्षक-शिक्षिका के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे़
Advertisement
ओल्ड हेरिटेज फेस्टिवल मनाया गया
ओल्ड हेरिटेज फेस्टिवल मनाया गया फोटो 2(प्रदर्शनी में भाग लेते बच्चे)झाझा स्थानीय सारडोनिक्स विद्यालय में सीबीएसइ न्यू देल्ही द्वारा निर्देशित ओल्ड हैरिटेज फेस्टिवल छात्र -छात्राओं व शिक्षकों ने रविवार को मनाया. कार्यक्रम में प्राचीनतम दुर्लभ वस्तुओं की आकर्षक झांकी बच्चों ने प्रस्तुत किया. झांकी में पुराना सिक्का, चित्र, पुस्तकें, पुरानी तलवार समेत कई दुर्लभ वस्तु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement