28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई से डेंगू का मरीज रांची रेफर

चकाई से डेंगू का मरीज रांची रेफर चंद्रमंडीह. प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी रेहड़ी निवासी पंडित अधीर त्रिवेदी में डेंगू बीमारी के लक्षण पाये जाने के बाद स्थानीय चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रांची रेफर कर दिया है़ पीडि़त के पुत्र राहुल त्रिवेदी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति […]

चकाई से डेंगू का मरीज रांची रेफर चंद्रमंडीह. प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी रेहड़ी निवासी पंडित अधीर त्रिवेदी में डेंगू बीमारी के लक्षण पाये जाने के बाद स्थानीय चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रांची रेफर कर दिया है़ पीडि़त के पुत्र राहुल त्रिवेदी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर पूजा पाठ कराने के लिए हमारे पिताजी सूरत गये हुए थे़ जहां बुखार की शिकायत होने पर चिकित्सक के परामर्श के जांच आदि कराया. जिसमें प्लेटलेटस की सामान्य मात्रा 150 के बजाय 89 प्रतिशत ही पाया गया था. दवा आदि लेकर वे वापस घर (चकाई) लौट आए और हमलोगों को इसकी जानकारी दी़ हमलोगों ने तुरंत स्थानीय चिकित्सक से संपर्क किया. चिकित्सक के सलाह पर बेहतर ईलाज के लिए रिम्स अस्पताल रांची ले जा रहे हैं. रेफरल अस्पताल चकाई में नहीं है डेंगू का ईलाज डेंगू से जानलेवा बीमारी के ईलाज को लेकर चकाई रेफरल अस्पताल कोई व्यवस्था नहीं है. इस बाबत पूछे जाने पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा़ रमेश प्रसाद बताते हैं कि फिलहाल डेंगू से बचने के लिए रेफरल अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. लेकिन सदर अस्पताल जमुई में डेंगू के टीके के अलावे डेंगू की जांच करने व इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू मच्छर के काटने से होता है़ जो जल-जमाव में पनपता है़ अगर आस-पास जल जमाव की स्थिति बनी हुई है तो उस जगह पर केरोसिन तेल का छिड़काव करें. ताकि मच्छर का लावा नष्ट हो सके़ घरों में फूल के गमले आदि में जल-जमाव होने से भी मच्छरों के लावा तैयार हो जाते हैं. उस पर भी ध्यान देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें