35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई व माधोपुर में हाई मास्ट लाइट बना शोभा की वस्तु

चकाई व माधोपुर में हाई मास्ट लाइट बना शोभा की वस्तु फोटो 5( बेकार पड़ा हाईमास्ट लाइट)चकाई. चकाई मोड़ पर लगाया गया हाई मास्ट लाइट इन दिनों शोभा की वस्तु बन कर रह गया है़ बताते चलें कि उक्त चौक पर पर्याप्त रोशनी बहाल करवाने को लेकर पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा हाई मास्क […]

चकाई व माधोपुर में हाई मास्ट लाइट बना शोभा की वस्तु फोटो 5( बेकार पड़ा हाईमास्ट लाइट)चकाई. चकाई मोड़ पर लगाया गया हाई मास्ट लाइट इन दिनों शोभा की वस्तु बन कर रह गया है़ बताते चलें कि उक्त चौक पर पर्याप्त रोशनी बहाल करवाने को लेकर पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा हाई मास्क लाइट लगवाया गया था. जो कुछ माह तक ठीक-ठाक रहा. लेकिन खराब होने पर उसे ज्यों-त्यों छोड़ दिया गया है. स्थानीय अधिकारी द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ बातते चलें कि चकाई बस पड़ाव से रात्रि में ही रांची,धनबाद,हजारीबाग, एवं भागलपुर,देवघर दुमका जाने के लिए कई वाहन खुलते है. इन वाहनों से यात्रा करने को लेकर काफी यात्री का भी आवागमन होता रहता है.रोशनी नहीं रहने के कारण इन यात्रियों को भी कई तरह का भय बना रहता है़ स्थानीय निवासी भुनेश्वर पासवान, मनोज पोद्दार, रंजीत वर्मा, निवास पांडेय, बिरो सिंह, पंकज कुमार, बाघो पासवान आदि बताते हैं कि उक्त लाइट लगाने के दौरान संवेदक द्वारा उक्त स्थल पर पूर्व से निर्मित गोलंबर को भी तोड़ दिया गया था. जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ क्षेत्र के लोगो ने जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर से हाईमास्ट लाइट से अविलंब हाई मास्क लाइट को दुरुस्त करवाने तथा चकाई मोड़ पर पुन: गोलम्बर बनवाने की मांग की है़ लोगों ने बताया कि माधोपुर बाजार में भी लगा हाईमास्ट लाईट का भी बैटरी खराब रहने के कारण शोभा की वस्तु बन कर रह गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें