म्यूजिकल चेयर में संगीता ने मारी बाजी झाझा . बीते गुरुवार की संध्या स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न हुए मधुर मिलन समारोह में संगीता अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दिनभर चले इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी ,फैंसी ड्रेस,ड्रइंग,म्यूजिकल चैयर के अलावे कई कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खेल से लेकर भोजन का लुत्फ उठाया. बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष होने वाले इस मधुर मिलन समारोह में सिर्फ मारवाड़ी समुदाय के स्त्री पुरुष एवं बच्चे शामिल होते हैं़ कार्यक्रम के बाबत संजय बंका ,संजय जालान,मनोज बंका,गुड्डू बंका आदि ने बताया कि प्रश्नोत्तरी म सिनियर में हर्षित छपडि़या प्रथम,अनुज शर्मा द्वितीय,यूनिक बंका तृतीय जबकि जूनियर में आयुष अग्रवाल प्रथम,कृष्णा सुल्तानिया द्वितीय,सत्यम भालोटिया तृतीय फैंसी ड्रेस में अमय छापडि़या प्रथम,आशु शर्मा द्वितीय,अंकित बंका तृतीय महिला ग्रुप की म्यूजिकल चेयर में संगीता अग्रवाल को प्रथम एवं उमा बंका को दूसरा पुरस्कार दिया गया़ बालिका ग्रुप में म्यूजिकल चेयर के लिए निक्की भालोटिया को प्रथम एवं आस्था बंका को द्वितीय पुरस्कार दिया गया़ आयोजकों ने बताया कि देर रात को होजी भी खेला गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने अमन शर्मा उमंग डालमिया समेत कई उत्साही युवक का सरहनीय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
म्यूजिकल चेयर में संगीता ने मारी बाजी
म्यूजिकल चेयर में संगीता ने मारी बाजी झाझा . बीते गुरुवार की संध्या स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न हुए मधुर मिलन समारोह में संगीता अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दिनभर चले इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी ,फैंसी ड्रेस,ड्रइंग,म्यूजिकल चैयर के अलावे कई कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement