महंगी दाल से आम लोग परेशानफोटो संख्या-15-बनवारी रायफोटो संख्या-16-रामौतार मंडलफोटो संख्या-17-अजय कुमार सिंहफोटो संख्या-18-जगदीश गोपप्रतिनिधि, मेदनीचौकीदालों की बढ़ती कीमत को लेकर प्रखंड के लोग काफी परेशान हैं. दालों की महंगाई की असर साग-सब्जी, मांस-मछली पर भी पड़ा है. जैसे ही लोगों ने इन वस्तुओं का विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया, वैसे ही इनके भी दाम बढ़ने लगे. सेवानिवृत्त डाकपाल जगदीश गोप ने कहा कि इन वस्तुओं के दाम नियंत्रण के लिए अब तक सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि इस साल उत्पादित दालों के बाजारों में आने में अभी चार माह का समय लगेगा. दलहन की अगली फसल का क्या भविष्य होगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. सामाजिक कार्यकर्ता बनवारी प्रसाद राय ने कहा कि मौसम का मिजाज बिगड़ने से सब्जियों का उत्पादन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. महंगाई को लेकर प्रति व्यक्ति दाल व सब्जी की खपत में भारी गिरावट बाजारों से ज्यादा गांवों में दिख रहा है. गांव के गरीब किसान और खेतिहर मजदूर दाल के स्थान पर आलू व प्याज इस्तेमाल कर रहे हैं. इधर प्याज का मूल्य काफी बढ़ गया हैं. जिससे हमारी थाली से धीरे-धीरे प्याज भी दूर होते जा रहा है. रामौतार मंडल ने कहा कि दाल व प्याज का स्टॉक बाजारों में उपलब्ध है. वह हम किसानों से खरीदा गया है. जो दाल 30 रुपये प्रति केजी के भाव से बिकी थी. वही अब 70 से 80 रुपये प्रति केजी के भाव से बिक रही है. यह मुनाफा खोरी है. सरकार जमाखोरों व मुनाफाखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे तभी महंगाई पर काबू पाया जा सकता है. सलेमपुर पंचायत के मुखिया अजय सिंह कहते हैं कि दाल व प्याज की खेती को बढ़ावा देने से स्थिति काबू में होगी. इसके लिए किसानों को अच्छे किस्म के बीज की व्यवस्था होनी चाहिए व किसानों को उचित दाम की गारंटी दी जानी चाहिए. फिलहाल किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
महंगी दाल से आम लोग परेशान
महंगी दाल से आम लोग परेशानफोटो संख्या-15-बनवारी रायफोटो संख्या-16-रामौतार मंडलफोटो संख्या-17-अजय कुमार सिंहफोटो संख्या-18-जगदीश गोपप्रतिनिधि, मेदनीचौकीदालों की बढ़ती कीमत को लेकर प्रखंड के लोग काफी परेशान हैं. दालों की महंगाई की असर साग-सब्जी, मांस-मछली पर भी पड़ा है. जैसे ही लोगों ने इन वस्तुओं का विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया, वैसे ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement