14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय दें बिजली बिल : डीएम

कंपनी के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता लखीसराय: स्थानीय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में शुक्रवार क ो विद्युत विभाग के कंपनी बनने के एक वर्ष पूरा होने पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. जबकि अध्यक्षता रामभरोसी सिंह ने की. जिलाधिकारी श्री […]

कंपनी के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम

आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

लखीसराय: स्थानीय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में शुक्रवार क ो विद्युत विभाग के कंपनी बनने के एक वर्ष पूरा होने पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. जबकि अध्यक्षता रामभरोसी सिंह ने की. जिलाधिकारी श्री सिंह ने जिले वासियों से बिजली बिल का भुगतान ससमय क रने की अपील की. कहा कि बिजली विभाग में बिल काटने वाले क्लर्क से लेकर कनीय अभियंता तक अगर किसी प्रकार के दोषी पाये जायेंगे तो उन पर कार्रवाई की जायेगी तथा वैसे मीटरधारी उपभोक्ता जो अपने मीटर के साथ छेड़छाड़ किये हो तो उन पर भी एफआइआर किया जायेगा.

इस मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों से चयनित समूह 1 मे कक्षा 1 से 5 वीं व समूह दो में कक्षा 6 से 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं के बीच ऊर्जा संरक्षण /बचत विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में रामभरोसी सिंह, साइंस फोर सोसाइटी के जिला समन्वयक जय प्रकाश सिंह, वरीय शिक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह व श्यामनंदन प्रसाद सिंह शामिल थे. सफल प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 500 रुपये की नगद राशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 300 रुपये व तृतीय पुरस्कार के रूप में 200 रुपये की नगद राशि दी गयी . इस मौके पर उपस्थित लोगों को अभिवादन करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता नन्हे लाल ने कहा कि आज विद्युत बोर्ड को कंपनी में परिवर्तित होने के एक वर्ष पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बीच कंपनी के द्वारा जिला में विद्युत आपूर्ति संबंध में कई उल्लेखनीय कार्य कि ये गये हैं. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जिले के 175 गांवों में से 173 गांवों का विद्युतीकरण किया जा चुका है. इसके अलावा उपभोक्ताओं को सही ढंग से बिजली आपूर्ति को लेकर 5 नये 33/11 केभी पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. जिले के 10913 अमीटरीकृत उपभोक्ताओं को मीटरीकृत किया गया. शेष को दिसंबर माह तक लक्ष्य बना कर मीटरीकृत किया जायेगा. वहीं 185 किमी जजर्र तार को बदला गया है और शेष बचे जजर्र तार को बदलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.उन्होंने बताया कि कंपनी जिले में 24 घंटा प्रतिदिन बिजली की उपलब्धता बरकरार रखने हेतु बाहरी श्रोत एजेंसी के माध्यम से 14 कर्मचारी लाइन मेंटेनेंस व लाइन से अन्य कार्य करने के लिये रखा गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राजस्व वसूली को लेकर विभाग के द्वारा विद्युत चोरी करने के आरोप में 348 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसके विरुद्ध 142.91 लाख रुपये का जुर्माना किया गया और 47.13 लाख रुपये की वसूली की गयी. मौके पर शिक्षा विभाग के कई अधिकारी व बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें