25 नवंबर से आयोजित की जायेगी आमसभा
सत्तर कटैया: प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े मिनी अतिरिक्त व पुराना आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका एवं सहायिका की बहाली के लिए अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इन सभी रिक्त केंद्रों पर 25 नवंबर से दो दिसंबर के बीच आमसभा आयोजित की जायेगी. आमसभा स्थल व तिथि का निर्धारण कर सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. सत्तर के पांच केंद्रों पर 25 नवंबर व दो दिसंबर, बिजलपुर के छह केंद्रों पर 23 व 29 नवंबर, रकिया के छह केंद्रों पर 26 व 29 नवंबर, पुरीख के दो केंद्रों पर 25 नवंबर, बरहसैर के सात केंद्रों पर 25 व 29 नवंबर, पंचगछिया के पांच केंद्रों पर 29 नवंबर, बारा के छह केंद्रों पर 25 व 29 नवंबर, पटोरी के पांच केंद्रों पर 29 नवंबर, बारा के चार केंद्रों पर 23 नवंबर, सिहौल के चार केंद्रों पर 23 नवंबर, औकाही के आठ केंद्रों पर 23 नवंबर व दो दिसंबर, शाहपुर के पांच केंद्रों पर 29 नवंबर, विशनपुर के चार केंद्रों पर 26 एवं 29 नवंबर व भेलवा के पांच केंद्रों पर 29 नवंबर को आमसभा आयोजित की जायेगी.
साथ आठ अतिरिक्त एवं बारह मीनी केंद्रों में प्रकृति निर्धारण में त्रुटि पाये जाने के कारण जांचोपरांत नये सिरे से सुधार किया गया है. इस केंद्रों के लिए ग्यारह से 18 नवंबर आवेदन प्राप्ति, 21 को मेधा सूची प्रकाशन, 22 से 23 दावा आपत्ति, 26 को अंतिम मेधा सूची प्रकाशन तथा 29 नवंबर को आमसभा आयोजित कर सेविका, सहायिका का चयन किया जायेगा.