हॉलमार्क युक्त सोना खरीदने में ही है आपकी समझदारी
शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर अलंकार ज्वेलर्स आइए और धनतेरस की खुशियां मनाइये
सहरसा: धनतेरस आ गया है. माना जाता है कि दीपावली के पूर्व आने वाले इस धनतेरस का संबंध धन से होता है. इसीलिए इस दिन अधिकांश लोग सोने सहित नये धातुओं के गहनों की खरीदारी करते हैं. लेकिन धनतेरस पर नकली सिक्के और गहनों को भी ग्राहकों को बेचे जाने का मामला पहले आता रहा है. ऐसे में अपनी पूंजी लगा कर महंगा सामान खरीदने जा रहे लोगों को थोड़ी समझदारी दिखाने की जरूरत है. सहरसा में धनतेरस को लेकर आमलोगों के साथ-साथ ज्वेलरी वाले भी काफी उत्साहित हैं. सिक्के व आभूषणों के आर्डर भी दिये जा रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा प्रमाणित सोना हो या आम ज्वैलरों के पास मिलने वाला सोना. सभी खरीदारी में कुछ खास बात ध्यान रखे जाने की जरूरत है. आधुनिकता के दौर में अब जेवर की डिजाइन में भी प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू हो चुका है. बनावट, गुणवत्ता, कीमत किसी भी खरीदारी के लिए सबसे खास होता है. गुणवत्ता की पहली गांरटी हॉलमार्क होता है. शुद्धता व सौ प्रतिशत मूल्य के साथ वापसी की गारंटी के कारण हॉलमार्क विश्वसनीय होता जा रहा है. लेकिन बाजार में बैठे कई दुकानदार कई तरह की जुगत लगा ग्राहकों को भरमाने की कोशिश में लगे रहते हैं. हॉलमार्क के जेवरों पर उसका लोगो लगा होता है. शुद्धता व गुणवत्ता की परख के लिए एक नंबर भी लिखा होता है. 916 लिखा हो तो 22 कैरेट और 750 लिखा हो तो 18 कैरेट का होगा. सरकार द्वारा कंपनियों को लोगो लगाने का दिया गया लाइसेंस व हॉलमार्क सेंटर का नाम भी होता है. जेवर पर बनाने का वर्ष भी अंकित किया जाता है. अगर कोई अधिकृत विक्रेता है तो उसका लोगो भी लगाया जाता है. यह भी देंखें कि बेच रहे दुकानदार के पास हॉलमार्क का लाइसेंस है या नहीं. शहर में हॉलमार्क के अधिकृत डीलर यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के ठीक सामने स्थित अलंकार ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मनोज कुमार व रवि कुमार बताते हैं कि धनतेरस को लेकर इस वर्ष खास तैयारी है. हॉलमार्क सहित अन्य गहनों की गुणवत्ता व डिजाइन ऐसी है कि देखते ही लेने का मन करे. हॉलमार्क शुद्धता की गारंटी है. धन तेरस और दीपावली को लेकर हॉलमार्क के जेवरों की आधुनिक डिजाइन और हल्के से लेकर भारी वजनों तक की कई रेंज यहां उपलब्ध है. रवि बताते हैं कि सोना का 10, 5, 2, 1 एवं .5 ग्राम का तो चांदी का 5, 10 एवं 100 ग्राम का सिक्का सहित मूर्तियां, बरतन भी उपलब्ध है. इसके अलावा डायमंड के जेवर भी यहां उपलब्घ है. अलंकार अब आर डायमंड का भी अधिकृत विक्रेता बन चुका है. जिसके कई आधुनिक डिजाइन के गहने उपलब्ध हैं.