लखीसराय: सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष विधवा व वृद्धा पेंशनधारियों ने पेंशन नहीं दिये जाने को लेकर हंगामा किया. इसके बाद इन पेंशनधारियों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. इस कारण कई कर्मचारी कार्यालय में ही घंटों फंसे रहे. इस संबंध में रुक्मिणी देवी, सरसतिया देवी, रामसखी देवी, अहिल्या देवी सहित दर्जनों विधवा व वृद्धा पेंशन धारियों ने बताया कि उनके पेंशन राशि का भुगतान कई महीनों से नहीं किया जा रहा है.जिस कारण उनके समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. पेंशनधारियों ने बताया कि बार बार आश्वासन दिये जाने के बाद भी पेंशन की राशि नहीं दी जा रही है.उन्होंने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण हम सबों को पेंशन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब नगर परिषद पेंशन के लिए जाते हैं, तो कहा कि जाता है कि अधिकारी को वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. इस कारण वर्तमान समय में पेंशन नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पेंशन नहीं मिलने से वृद्ध व विधवा महिला महीनों से कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वित्तीय प्रभार नहीं रहने के कारण इन लोगों के पेंशन का भुगतान नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों को समझा बुझा कर बाद में पेंशन दिये जाने की बात कही.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेंशन के लिए हंगामा
लखीसराय: सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष विधवा व वृद्धा पेंशनधारियों ने पेंशन नहीं दिये जाने को लेकर हंगामा किया. इसके बाद इन पेंशनधारियों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. इस कारण कई कर्मचारी कार्यालय में ही घंटों फंसे रहे. इस संबंध में रुक्मिणी देवी, सरसतिया देवी, रामसखी देवी, अहिल्या देवी सहित दर्जनों विधवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement