23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका की गोली मार कर हत्या

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा राजपुर पंचायत अंतर्गत खावा चंदट्रोला गांव में गुरुवार की रात्रि दो नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुस कर श्रवण महतो की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. […]

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा राजपुर पंचायत अंतर्गत खावा चंदट्रोला गांव में गुरुवार की रात्रि दो नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुस कर श्रवण महतो की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी श्रवण महतो के घर में दुष्कर्म की नीयत से घुसा व घर में सोयी हुई उनकी पुत्री अर्चना से दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके बाद अपराधियों ने अपनी पहचान छुनाने के लिए उस लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली बालिका के ललाट पर लगी व घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

मृतका के पिता श्रवण महतो ने बताया कि वह खेत मजदूर हैं. घटना के दिन सुबह ही अपनी पत्नी सुनीता देवी व छोटी पुत्री को लेकर परवल की लती लगाने सीताचरण दियारा (मुंगेर) गये थे. उस रात्रि अर्चना अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली सोई थी. सुबह घटना की सूचना मिलने पर वे भागे चले आये. घटना का कारण बताने में असमर्थता जाहिर करते हुए श्रवण महतो ने बताया कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इधर घटना का चश्मदीद अर्चना का छोटा भाई 10 वर्षीय वीरू कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपनी बड़ी बहनों के साथ सोया हुआ था. घर में दीया जल रहा था. गोली चलने की आवाज से उसकी नींद खुली तो देखा कि चेहरे क ो गमछा से पूरी तरह ढंके दो अपराधी भाग रहे थे. वहीं उसकी बहन अर्चना छटपटा रही थी. ग्रामीणों के मुताबिक रात्रि 01:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. घर में केवल बच्चे थे. इसलिए पौ फटने के बाद ही ग्रामीणों को मामले की भनक लगी व मेदनीचौकी थाना को घटना की सूचना दी गयी. ग्रामीणों के मुताबिक मृतका के सलवार की डोरी खुली थी. इससे आशंका व्यक्त की जाती है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया या दुष्कर्म का प्रयास हुआ. पहचान छुपाने के लिये अर्चना की हत्या कर दी गयी.

इधर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र, एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास, पुलिस निरीक्षक केएन पासवान व महिला थानाध्यक्ष लखीसराय सुधा कुमारी ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ श्री विश्वास ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि दुष्कर्म का प्रयास करने के क्रम में बालिका की हत्या की गयी. इधर पंचायत की मुखिया सुनीला देवी ने मृतका के पिता को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये की आर्थिक सहायता दाह संस्कार के लिये दी. प्रखंड प्रमुख नीता देवी, जवाहर महतो इत्यादि ने मृतका के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें