25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंए में फेंकी लाश

पुलिस ने कुंए से की लाश बरामद पति पर हत्या का आरोप 12 को ही हुई है घटना प्रतिनिधि, खैरा:थाना क्षेत्र के उटापत्थर गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर लाश को कुंआ में फेंक दिया गया है. बताया जाता है कि उटापत्थर गांव के उमेश साव ने अपनी पत्नी सोनी देवी(25) […]

पुलिस ने कुंए से की लाश बरामद

पति पर हत्या का आरोप

12 को ही हुई है घटना

प्रतिनिधि, खैरा:थाना क्षेत्र के उटापत्थर गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर लाश को कुंआ में फेंक दिया गया है. बताया जाता है कि उटापत्थर गांव के उमेश साव ने अपनी पत्नी सोनी देवी(25) वर्ष की दो दिन पूर्व ही हत्या कर लाश को बगल के गांव गोड़ियारी के पास एक कुंआ में फेंक घर से फरार हो गया और बाद में अपने ससुर गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी नागेश्वर साव को सूचना दिया कि सोनी ने कुंआ में कूद कर आत्महत्या कर ली है. लड़की के पिता नागेश्वर साव ने घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मजहर मकबूल, एसआइ सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच कुंआ से लाश को निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया.

इधर मृतका के पिता नागेश्वर साव ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि मेरी पुत्री सोनी की शादी वर्ष 2010 में हिंदू-रीति रिवाज के साथ उठपात्थर निवासी उमेश से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उसे एक पुत्र भी हुंआ. लेकिन दहेज को लेकर सोनी को उमेश हमेशा प्रताड़ित किया करता था. विगत 12 तारीख को सोनी ने फोन पर सूचना दिया था कि उमेश ने दहेज की मांग कर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट किया है. इसलिए आप यहां आकर हमको ले चलिये. जब मैं वहां पहुंचा तो पुत्री को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया और सुबह में घर लौट आया. सोमवार को सूचना मिली कि मेरी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है. नागेश्वर साव ने थाना में अपने दामाद उमेश यादव पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने कहा कि देहज को लेकर हत्या की गयी है. मृतका के पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें