पीरी बाजार. सूर्यगढ़ा प्रखंड के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना में पदस्थापित चौकीदार दफादार को विगत छह महीने से वेतन का भुगतान नहीं किये जाने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वहीं एक चौकीदार हर्निया रोग से पीड़ित होकर इलाज नहीं करा पा रहे हैं. आलम यह है कि दवा तो दूर कायदे से इन लोगों को भोजन भी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है. दुर्भाग्य यह है कि इन चौकीदारों दफादारों के वेतन भुगतान की दिशा में अधिकारियों के द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. आपबीती सुनाते हुए चौकीदार अरविंद पासवान, ललन पासवान, प्रवेश पासवान, दफादार घनश्याम तिवारी आदि ने बताया कि सरकारी वेतनभोगी होने के बावजूद ससमय वेतन भुगतान नहीं होने के कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इनलोगों ने कहा कि पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिलने से इनके मासूम बच्चों के भरण पोषण व परिवार के अन्य सदस्यों की पढ़ई लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बच्चों का पेट पड़ोसी द्वारा दिये भोजन से भर रहा है. उधारी नहीं चुकाने के कारण राशन के दुकानदार ने राशन देना भी बंद कर दिया है. चौकीदार प्रवेश पासवान ने बताया कि समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण अपने मासूम बच्चों के भविष्य की चिंता है. रोटी के इंतजाम के चक्कर में हर्निया जैसी बीमारी से पीड़ित हो गये हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उक्त बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ है. इन लोगों ने जिले के वरीय अधिकारियों से वेतन भुगतान की मांग की है. पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चौकीदारों को छह माह से नहीं मिला वेतन
पीरी बाजार. सूर्यगढ़ा प्रखंड के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना में पदस्थापित चौकीदार दफादार को विगत छह महीने से वेतन का भुगतान नहीं किये जाने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वहीं एक चौकीदार हर्निया रोग से पीड़ित होकर इलाज नहीं करा पा रहे हैं. आलम यह है कि दवा तो दूर कायदे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement