22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व शिविर लगाया गया

हलसी. बास भूमि रहित परिवारों को भूमि देने के उद्वेश्य से बासगीत परचा से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड के सिरखिंडी, धीरा, गेरुआ पुरसंडा, प्रतापपुर, हलसी पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जो आवेदन प्राप्त हुए उसका निष्पादन अगले शिविर में किया […]

हलसी. बास भूमि रहित परिवारों को भूमि देने के उद्वेश्य से बासगीत परचा से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड के सिरखिंडी, धीरा, गेरुआ पुरसंडा, प्रतापपुर, हलसी पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जो आवेदन प्राप्त हुए उसका निष्पादन अगले शिविर में किया जायेगा. वहीं गुरुवार को कैंदी, भानपुरा, बल्लोपुर, सांढ़माफ, मोहद्वीनगर पंचायत में शिविर लगाया जायेगा. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने दी. सीओ ने कहा कि बास भूमि रहित परिवारों को बासगीत परचा दिया जायेगा. इसके लिए सभी पंचायतों में शिविर लगा कर आवेदन लिया जा रहा है. बीस सूत्री की बैठक 25 अप्रैल को हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में आगामी 25 अप्रैल को बीस सूत्री की बैठक की जायेगी. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा ने दी. हाई वोल्ट तार गिरा, दुर्घटना टली सूर्यगढ़ा. बुधवार को स्थानीय बाजार में हवा के कारण एसबीआइ के समीप 11 हजार वोल्ट विद्युत तार टूट कर सड़क पर गिर गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. सौभाग्यवश कोई भी व्यक्ति विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में नहीं आया, अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी. इधर चेंबर के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू जी ने बताया कि सूर्यगढ़ा में 11 हजार वोल्ट विद्युत तार बदले मात्र एक वर्ष हुआ है. कई बार तार टूट कर गिर चुका है. तार में कई जगह सेफ्टी गार्ड नहीं लगाया गया. होली के दिन भी शहीद द्वार धर्मशाला के समीप तार टूट कर गिरा था. तब भी एक बड़ा हादसा हो सकता था. श्री केडिया के मुताबिक बाजार में पीतल तार को हटा कर निम्न गुणवत्ता वाले तार लगाया गया, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें