कजरा. रविवार को पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह हत्या के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंगेर स्थित गंगा घाट पर किया गया. सोमवार को निकली शव यात्रा के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने शोक में अपनी दुकानें बंद रखी. इसके पूर्व उनकी शव को कजरा रेलवे स्टेशन के समीप से थाना चौक होते हुए मुंगेर ले जाया गया. गमगीन परिजन सहित क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से अपने नेता को अंतिम विदाई दी. विदित हो कि स्व श्री सिंह की हत्या के बाद उनके दोनों पुत्रों के घर पर नहीं होने के कारण रविवार को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया. सोमवार को पहले पोस्टमार्टम किया गया. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. युवा नेता नयन कुमार, रवि कुमार चौधरी, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला सचिव अजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार रंजना, पवन सहित दर्जनों लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. मृत नेता के बड़े भाई राधाकांत सिंह एवं भतीजा राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अचानक हुई घटना से पूरा परिवार मर्माहत है. उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद पारिवारिक निर्णय लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.कृषि कार्यालय में बिचौलिये हावीहलसी. प्रखंड कृषि कार्यालय में विभाग की मदद से बिचौलिये हावे हैं. इससे सरकारी योजना का लाभ किसानों नहीं मिल पा रहा है. क्षेत्र के किसान श्री सिंह, विपुल कुमार, नंदू ठाकुर एवं संजय सिंह ने बताया कि कृषि विभाग में बिचौलिया कार्यरत हैं. वे किसानों को श्री विधि जैसी मुख्य सुविधा से वंचित रखते हैं. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोग इसकी सूचना पहले कार्यालय को दें. ताकि नियत समय पर इसका निराकरण हो सके.
लेटेस्ट वीडियो
शोक में दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें
कजरा. रविवार को पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह हत्या के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंगेर स्थित गंगा घाट पर किया गया. सोमवार को निकली शव यात्रा के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने शोक में अपनी दुकानें बंद रखी. इसके पूर्व उनकी शव को कजरा रेलवे स्टेशन के समीप से थाना चौक होते […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
