हलसी (लखीसराय) : थाना क्षेत्र अधीन जमुई-लखीसराय मार्ग नावाडीह के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में विधायक विजय कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझाया. लेकिन जाम नहीं टूट सका था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के सतसंडा निवासी 32 वर्षीय विनोद बिंद एवं 28 वर्षीय घोया यादव लखीसराय से अपने बाइक से घर जा रहे थे. तभी जमुई की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ओवरलोड ट्रैक्टर ने मुख्य मार्ग नावाडीह के पास ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार 32 वर्षीय विनोद बिंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक 28 वर्षीय घोया यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए जमुई ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी.
सूचना पाते ही हलसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं कैंप कर रही है. ग्रामीणों द्वारा अनियंत्रित वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने व मृतक के परिवारों को मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि जब तक जिले के वरीय पदाधिकारी नहीं आयेंगे, जाम नहीं हटाया जायेगा.
इस बीच व्यस्त मार्ग रहने के कारण महिसोना से मंझवे तक सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. ट्रैक्टर लखीसराय के संसार पोखर का बताया जाता है. जाम की वजह से लोग परेशान रहे. दो घंटे जाम के बाद स्थानीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा, रामगढ़ चौक बीडीओ सतीश कुमार व हलसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा मौके पर पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये दिये. विधायक के समझाने के बाद भी समाचार प्रेषण तक जाम नहीं टूटा था.