लखीसराय : आने वाले समय में किऊल व लखीसराय स्टेशन का पूरी तरह कायाकल्प हो जायेगा. जहां किऊल में पांच की जगह आठ प्लेटफॉर्म हो जायेगा वहीं लखीसराय में दो की जगह चार प्लेटफॉर्म बन जायेगा. जिससे ट्रेनों को आउटर सिंग्नल पर रोके जाने का सिलसिला समाप्त होने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं किऊल स्टेशन की सिंग्नल प्रणाली भी अपग्रेड की जायेगी.
Advertisement
अधिकारियों को ले किऊल में बना भव्य रेल अतिथिगृह
लखीसराय : आने वाले समय में किऊल व लखीसराय स्टेशन का पूरी तरह कायाकल्प हो जायेगा. जहां किऊल में पांच की जगह आठ प्लेटफॉर्म हो जायेगा वहीं लखीसराय में दो की जगह चार प्लेटफॉर्म बन जायेगा. जिससे ट्रेनों को आउटर सिंग्नल पर रोके जाने का सिलसिला समाप्त होने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं […]
इसके लिए आगामी 28 फरवरी से किऊल स्टेशन पर आरआरआई कार्य प्रारंभ किये जाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसके पूर्व किऊल व लखीसराय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण के साथ ही प्री आरआरआई कार्य को पूरा किये जाने का सिलसिला जारी है. आरआरआई कार्य की देख रेख के लिए पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के द्वारा किऊल में कैंप करने की बात भी कही जा रही है.
जिसको लेकर किऊल में रेल अधिकारी गृह का निर्माण कराया गया है जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. किऊल के सहायक अभियंता लाइन के कार्यालय के पीछे बने भव्य रेल अतिथिगृह बनाया गया है. जहां कार्य में लगे लोगों ने बताया कि इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश प्राप्त है. जिसको लेकर फीनिंश कार्य चल रहा है. जिसके पूर्ण होने के बाद यहां अधिकारियों का आना जाना प्रारंभ हो जायेगा.
किऊल में चल रहा युद्धस्तर पर स्टेशन विस्तारीकरण कार्य
मार्च महीने में आरआरआई कार्य पूर्ण करने के साथ ही किऊल व लखीसराय स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
रेल सूत्रों की मानें तो आरआरआई कार्य प्रारंभ होने से पूर्व दोनों स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण कार्य को पूर्ण कर लिया जाना है. जिससे आरआरआई कार्य प्रारंभ करने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसके साथ ही किऊल नदी पर बने नये पुल पर भी बचे हुए रेलवे के कार्य को संपन्न कर लेना है. उम्मीद की जा रही है कि आरआरआई कार्य संपन्न होने के बाद नये पुल से भी ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ हो जायेगा.
रेल अतिथिगृह का निर्माण अंतिम चरण में है. एजेंसी के द्वारा कार्य संपन्न कर दिये जाने के बाद उसका उद्घाटन वरीय अधिकारियों के द्वारा किया जायेगा. वहीं श्री यादव ने बताया कि किऊल में तीन अतिरिक्त व लखीसराय में दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है.
प्रबंधक साधु यादव , किऊल स्टेशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement