17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएचसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में कजरा ने जमुई को हराया

लखीसराय : जिले के किऊल रेलवे मैदान में खेले जा रहे आजाद हिंद क्रिकेट क्लब चैंपियन ट्रॉफी के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में कजरा की टीम ने जमुई क्रिकेट को भारी मतों से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. कजरा क्रिकेट टीम के कप्तान रासबिहारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा […]

लखीसराय : जिले के किऊल रेलवे मैदान में खेले जा रहे आजाद हिंद क्रिकेट क्लब चैंपियन ट्रॉफी के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में कजरा की टीम ने जमुई क्रिकेट को भारी मतों से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. कजरा क्रिकेट टीम के कप्तान रासबिहारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा निर्धारित 20 ओवर के मैच में सात विकेट खोकर 255 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें सूरज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 13 गगनचुंबी छक्के व एक चौके की मदद से 90 रन बनायें.

वहीं जवाब में खेलने उतरी जमुई क्रिकेट टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन ही बन पायी. मैच में 90 रन बनाने पर रासबिहारी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में अंपायर की भूमिका में जितेंद्र पांडेय, कॉमेंटेटर विकास कुमार विश्वास व स्कोरर सचिन कुमार मौजूद थे.
धुंआधार पारी खेल बंशीपुर ने जीता मैच, किया सेमीफाइनल में प्रवेश . मेदनीचौकी. आदर्श स्पोर्टिंग देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बंशीपुर बनाम बंशीपुर बिंदटोली के बीच उच्च विद्यालय अमरपुर के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया. टॉस बंशीपुर के कप्तान मंटू ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंशीपुर ने निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें रैना ने ताबड़-तोड़ 22 बॉल में 61 रन 7 छक्का 4 चौका, मुकेश ने 30 बॉल में 66 रन 6 छक्का 6 चौका, रामा ने 19 बॉल में 42 रन 4 छक्का 3 चौका की मदद से स्कोर को 216 तक पहुंचाया.
बॉलिंग में बिंद टोली की और से जागेश्वर ने 4 ओवर 42 रन देकर 4 विकेट, करण ने 3 ओवर 34 रन देकर 3 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बिंदटोली ने 15.1 ओवर बॉल में सभी विकेट गवां कर 149 रन ही बना पाया और 67 रन से मैच हार गया. जिसमें करण ने 16 बॉल में 36 रन 3 छक्का 2 चौका शामिल, मनीष ने 24 बॉल में 34 रन 2 छक्का 4 चौका शामिल था.
बॉलिंग में बंशीपुर की तरफ से शिवदानी और राजेश को 3-3 विकेट, रैना और छोटू को 1-1 विकेट मिला.बंशीपुर के रैना को 22 बॉल में 61 रन बनाने तथा एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस तरह से बंशीपुर ने बंशीपुर बिंदटोली को 67 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आयोजक सुधांशु ने बताया कि स्कोरेर-धारो, कमेंटेटर -अमर, अंपायर-रोहित व अभिषेक ने निभाया.
वाईसीसी सूर्यगढ़ा ने पावर स्पोर्टिंग क्लब खड़गपुर को छह विकेट से किया पराजित
पब्लिक हाईस्कूल सूर्यगढ़ा के खेल मैदान में गुरुवार को वाईसीसी सूर्यगढ़ा और पावर स्पोटिंग क्लब खड़गपुर के बीच खेला गया एकदिवसीय अभ्यास मैच
सूर्यगढ़ा : स्थानीय पब्लिक हाईस्कूल सूर्यगढ़ा के खेल मैदान में गुरुवार को वाईसीसी सूर्यगढ़ा और पावर स्पोटिंग क्लब खड़गपुर के बीच एकदिवसीय अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें सूर्यगढ़ा की टीम ने खड़गपुर को छह विकेट से परास्त कर दिया. निर्धारित 30 ओवर के मैच में खडगपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. खड़गपुर की टीम 30 वें ओवर में 162 रन पर सिमट गयी, जिसमें रजनीश के सर्वाधिक 70 और सत्येंद्र ने 21 रनों का योगदान दिया.
सूर्यगढ़ा की ओर से गेंदवाजी करते हुए अविनाश ने अपने 6 ओवर में 30 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाये जबकि रूपेश ने अपने छह ओवर की गेंदबाजी में 31 रन खर्च कर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखायी. अमित ने अपने छह ओवर में 29 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईसीसी सूर्यगढ़ा की टीम 15 वें ओवर में चार विकेट खोकर निर्धारित रन बनाकर मैच जीत लिया.
सूर्यगढ़ा की ओर से रणवीर के अविजित 74 रन जोड़े, जबकि सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के 33 और जितेंद्र सिंह 20 रनों का योगदान दिया. खड़गपुर की ओर से रोहन नें अपनें एक ओवर की गेंदबाजी में 9 रन खर्च कर एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखायी, जबकि सचिन ने अपने तीन ओवर की गेंदवाजी में 11 रन खर्च कर एक तथा अभिजित ने अपने 2 ओवर की गेंदवाजी में 12 रन खर्च कर एक विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें