लखीसराय : जिले में लोगों ने अनंत चतुदर्शी का व्रत रखकर विधिपूर्वक अनंत स्वरूप भगवान विष्णु की पूजा की तथा पूजा के बाद व्रति अपने बाजू में अनंत डोर धारण किया. अनंत चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त सुबह 6:13 बजे से 13 सितंबर की सुबह 7:17 बजे तक रहेगा.
Advertisement
अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना
लखीसराय : जिले में लोगों ने अनंत चतुदर्शी का व्रत रखकर विधिपूर्वक अनंत स्वरूप भगवान विष्णु की पूजा की तथा पूजा के बाद व्रति अपने बाजू में अनंत डोर धारण किया. अनंत चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त सुबह 6:13 बजे से 13 सितंबर की सुबह 7:17 बजे तक रहेगा. सुबह से ही श्रद्धालु नहा-धोकर खीरा, केला […]
सुबह से ही श्रद्धालु नहा-धोकर खीरा, केला व दूध का प्रसाद का बनाकर आचार्य के पास जाकर पूजा-अर्चना करायी तथा अनंत डोर धारण किया गया. गणेश चतुर्थी का त्योहार और गणेश विसर्जन के साथ ही अनंत चतुर्दशी का अपना ही विशेष महत्व है. सुबह से ही महिलाएं समाहरणालय स्थित शिव मंदिर, थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर, पचना रोड स्थित गुप्तेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना किया.
आचार्य मनोज पांडेय ने बताया कि इस बार अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का पर्व 12 सितंबर को है. माना जाता है कि प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवान पुनः कैलास पर्वत पर पहुंच जाते हैं. स्थापना से ज्यादा विसर्जन की महिमा होती है, इस दिन अनंत शुभ फल प्राप्त किये जा सकते हैं. अतः इस दिन को अनंत चतुर्दशी भी कहते हैं.
मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार
गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा पूर्वक अनंत पूजा मनाया गया. भादो माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को होने वाले इस त्योहार में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से शिव मंदिर में एकत्रित होकर अनंत पूजा किया. मान्यता है कि इस त्योहार को करने वाले व्रती इस दिन अनोना रहकर फलों के प्रसाद व अनंत की डोर से भरी थाली सजायी.
फिर पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विष्णु की कथा सामूहिक रूप से उपस्थित व्रतियों की सुनाया. उसके बाद थाली में रखे दूध में अनंत की डोर को डूबों कर बांह पर बांधा गया. बहुत ही श्रद्धा से सभी वर्ग में बच्चे, युवक व महिलाएं अनंत के त्योहार को मनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement