24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में दर्दनाक हादसा : शादी का मंडप रह गया सूना

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार की रात हुए दर्दनाक हादसे की वजह से बेटी के विवाह का सपना संजोने वाली गीता देवी बदहवास हो गयी. घटना में अपने ससुर नकट मांझी व अपने देवर के पांच वर्षीय बेटे रंजीत की मौत से गीता देवी काफी विचलित हो लगातार रोये जा […]

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार की रात हुए दर्दनाक हादसे की वजह से बेटी के विवाह का सपना संजोने वाली गीता देवी बदहवास हो गयी. घटना में अपने ससुर नकट मांझी व अपने देवर के पांच वर्षीय बेटे रंजीत की मौत से गीता देवी काफी विचलित हो लगातार रोये जा रही थी.

रोते-रोते वह सिर्फ इतना कहे जा रही थी ‘हे भगवान कौन समय में बेटी की शादी ठीक कइलौं’, ‘की गलती कैलिये जे इत्ता बड़ा सजा देल्हो’ कहते हुए वह बार-बार रोये जा रही थी. वहीं मौके पर लगभग सभी मृतकों के परिजनों का रो-रोक बुरा हाल हो रहा था.
सूना पड़ा मंडप
हृदय विदारक घटना के बाद मनीता की शादी रोक दी गयी, जिससे घर में सजा मंडप सूना हो गया. लोग कह रहे थे कि बड़ी तैयारी की साथ गीता अपनी चार बेटियों में दूसरे नंबर पर रही बेटी मनीता की शादी की तैयारी कर रही थी. बेटी की शादी में इतनी बड़ी घटना ने उसे गहरा सदमा लगा है.
  • मनीता की मां गीता देवी का रो-रोकर हो रहा था बुरा हाल
  • डीएम व एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने गुरुवार को हलसी प्रखंड मुख्यालय के समीप हुए सड़क हादसे की जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने हादसे के शिकार बने लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने परिजनों को बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद सभी मृतकों के परिजनों को शनिवार तक चार-चार लाख रुपये का आपदा के तहत चेक प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि नाव हादसे के शिकार लोगों को भी शनिवार तक आपदा की राशि का भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिससे यथाशीघ्र राशि का भुगतान किया जा सके. वहीं एसपी ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. चालक की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें