28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नियम ताक पर रखकर संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर

लखीसराय : शहर में कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी को लेकर स्कूल एवं कोचिंग सेंटर में छुट्टी देने की घोषणा की गयी है. पिछले 17 जून को ही छुट्टी की सरकारी घोषणा होने के बावजूद कोचिंग सेंटर संचालित किया जा […]

लखीसराय : शहर में कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी को लेकर स्कूल एवं कोचिंग सेंटर में छुट्टी देने की घोषणा की गयी है. पिछले 17 जून को ही छुट्टी की सरकारी घोषणा होने के बावजूद कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है. एक तो इस शहर में बिना रजिस्ट्रेशन का ही कोचिंग सेंटर चलाया जाता है. वहीं कोचिंग संचालक घोषणा प्रसारण होने के बाद मनमाने ठंग से बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं.

कोचिंग सेंटर का हाल यह है कि एक बड़े हॉल में छात्र व छात्राओं को बैठाकर पढ़ाई कराते है. बड़े हॉल में उमस भरी गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त संख्या में पंखा व कूलर की व्यवस्था भी नहीं है. शहर के सबसे अधिक नया बाजार आदर्श नगर में पुरुडेंस कोचिंग सेंटर, केवट कोचिंग सेंटर, पंकज कोचिंग, आदर्श आर्ट कोचिंग सेंटर, जयहिंद कोचिंग सेंटर, मास्टर माइंड, एमके इंगलिश टयूटोरियल के अलावा एक विद्यालय समेत दर्जनों कोचिंग सेंटर है
. जो कोचिंग सेंटर का एक भी कोरम को पुरा नहीं करते है. साथ ही प्रशासन के नाक के नीचे संचालन हो रहे है. शहर में आदर्श नगर के अलावा बिना नियम कानून कायदे का थाना चौक एवं चितरंजन रोड में कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे है. थाना चौक पर क्रियेटिन आइ कोचिंग सेंटर, केमेस्ट्री क्लासेस के अलावा एक दर्जन से अधिक कोचिंग संचालन हो रहे है. इन सभी कोचिंग सेंटर सरकारी छुट्टी घोषणा के बाद भी 19 जून तक खुला पाया गया.
इस संदर्भ में जब प्रभात खबर टीम ने मुआयना किया एवं छात्र व छात्राओं को ऊमस भरी गर्मी एवं तेज धूप में भी पढ़ाई को लेकर कोचिंग संचालन से बातचीत की तो केवट कोचिंग सेंटर के संचालन देवकुमार केवट ने बताया कि कोचिंग सेंटर में छुट्टी दे दी गयी है. कुछ बच्चे आ गये थे. जिन्हें लौटा दिया गया है. वहीं दृष्टि कोचिंग सेंटर के संचालक हेमंत कुमार ने बताया कि उन्हें कोचिंग में छुट्टी होने की सूचना प्राप्त नहीं थी.
आज से कोचिंग सेंटर में छुट्टी दे दी गयी है. जय हिंद कोचिंग सेंटर के संचालक धुपेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह में सभी का कोचिंग सेंटर संचालन हो रहा था, लेकिन 19 जून से 24 जून तक छुट्टी दे दी गयी है. एमके इंगलिश ट्यूटॉरियल के संचालक ने बताया कि वह कोलकाता में है. बच्चों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि कोचिंग सेंटर में छुट्टी हो चुकी है.
बोले बीइओ : लखीसराय बीइओ रामविलास प्रसाद ने बताया कि सरकारी छुट्टी की घोषणा के बावजूद कोचिंग संचालन करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.
बोले एसडीओ :अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि आदेश सबके लिए है. आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस के साथ इस दिशा में अभियान चलाया जायेगा और जो भी शिक्षण संस्थानें खुली होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें